भागलपुर,बिहार न्यूज़ लाईव।गुरुवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में शांति समिति सदस्यो को आगामी पर्व, त्योहार के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु की गई तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
जानकारी दी गई की प्रतिमाओं के संस्थापन हेतु लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य एवं अपेक्षित होगा।उसी प्रकार सांकृतिक कार्यक्रम का आयोजन सक्षम प्राधिकार से अनुमति पश्चात ही किया जा सकेगा। डीजे का उपयोग पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा,जिसका अनुपालन सभी पूजा समितियों,डीजे संचालकों को करना होगा।
जानकारी दी गई की सोशल मीडिया की सतत निगरानी की जा रही है।अत सभी से यह अपेक्षा की जाती है की सोशल मीडिया का विवेकपूर्ण उपयोग करेंगे,किसी ऐसे पोस्ट को शेयर करने से बचेंगे जिससे आपसी सद्भाव में विघ्न उत्पन्न होना संभावित हो।बैठक में शांति समिति सदस्यो द्वारा अपने सुझावों,विचारो
से जिला प्रशासन को अवगत कराया गया।बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक,नगर आयुक्त,अपर समाहर्ता(विभागीय जांच) सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
Comments are closed.