मां अन्नपूर्णा ने दोनों हाथ से लुटाया खजाना
*माता के जयकारे से गुजमान रहा दरबार*
*खजाना स्वरूप में बांटे गए पांच लाख सिक्के*
*भक्तो ने सुख और सौभाग्य का मांगा आशीर्वाद*
*सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम आस्थावानों की लगी लंबी क़तार*
*महंत शंकर पुरी ने श्रद्धालुओ खजाना वितरित किया*
*महंत ने किया माता का स्वर्ण श्रृंगार*
बिहार न्यूज़ लाइव वाराणसी डेस्क: वाराणसी| अन्नपूर्णा मंदिर पांच दिवसीय माता का दर्शन शुरू हो गया पहले दिन शुभ लग्न में अर्चक डा राम नारायण दिवेदी और सत्य नारायण के अचारत्व में महंत शंकर पूरी से पूजन शुरू किया लगभग एक घंटे विधि पूर्वक पूजन के बाद माता का आरती की और 1 बजकर 15 मिनट पे आम भक्तो के लिए पट खोल दिया गया|
महंत शंकर पूरी ने कहा की माता का आशीर्वाद सब पे बना रहे किसी को किसी प्रकार की समस्या न हो ये लावा खजाना घर में रखने से शूख शांति बनी रहती हैं|
शासनिक प्रशानिक समेत जज लोग पहुंचे माता दर्शन करने विष्टजनों का तता लगा रहा|
24 घंटे बाद भक्तो को मिला माता का एक झलक|
एक झलक पाकर भक्त हुए भाव विभोर भारत के कोने कोने से भक्त पहुंचे अन्नपूर्णा मंदिर बीते 24 घंटे बाद शुक्रवार को सुबह से ही जयकारा लगता रहा माता अन्नपूर्णा का एक कतार ज्ञानवापी तो दूसरी कतार गोदौलिया के आगे थी
जैसे ही पट खुला वैसे ही भक्त भाव से मंदिर में प्रवेश किए अस्थाई रूप सीढ़ी से होते एक झलक मिलते ही मानो सब मिल गया|
भीड़ इतनी की टुकड़ी में भीड़ को छोड़ा जा रहा था जिससे सब को आराम से दर्शन मिल सके|
सुरक्षाकर्मी व मंदिर वालंटियर को करनी पड़ी मस्कत
बीते 24 घंटे से खड़े भक्त जब माता का पट खुला उसके बाद से देर रात तक भीड़ का आलम रहा की काफी मस्कत करनी पड़ी साथ ही बासफाटक स्थित स्थानीय दुकानदारों को भी लगना पड़ा|
सुरक्षा बाबत मंदिर में स्थाई और अस्थाई तीन दर्जन केमरे लगे है इस कंट्रोल रूम की कमान खुद मंदिर प्रबंधक काशी मिश्रा ने संभाली सभी पे ध्यान बनी हुई थी लगातार अपील होता रहा की किसी भक्त को कोई समस्या न हो सुगम दर्शन मिले
माता दर्शन को लेकर अधिकारियों का आवागमन लगातार बना|
मंदिर में तैनात डाक्टर ने लगभग सैकड़ों लोगों को दवा दिया
मंदिर के सेवादारों ने बुजुर्ग व दिव्यांगो को सकुशल बाहर निकाला
विशेष सहयोग रहा प्रदीप श्रीवास्तव, राकेश तोमर ,धीरेंद्र सिंह और मंदिर परिवार|
Comments are closed.