भागलपुर,,बिहार न्यूज लाईव। शनिवार को भागलपुर जिलाधिकारी सुब्रत सेन एवं एसएसपी आनंद कुमार ने शहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न छठ घाट,विसर्जन घाट का निरीक्षण किया।निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी द्वारा शहरी क्षेत्र अंतर्गत पारंपरिक विभिन्न छठ घाटों पर पर्व के सुचारु आयोजन हेतु की गई तैयारियों की समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए। बरारी पूल घाट निरीक्षण क्रम में सफाई व्यवस्था में और तेजी लाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया है।
साथ ही स्थल पर श्रद्धालु के सुविधा हेतु चेंजिंग रूम की व्यवस्था हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।उक्त स्थल पर एक उच्च मस्तूल प्रकाश की व्यवस्था की गई है,जानकारी दी गई की अतिरिक्त हेलोजन लाईट का संस्थापन भी प्रस्तावित है,जिसे यथासंभव अविलंब पूर्ण करने हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।विसर्जन घाट निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी ने प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु स्मार्ट सिटी के सौजन्य से निर्मित कृत्रिम तालाब का अवलोकन किया एवम आसन्न विसर्जन को सहज तरीके से संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारी अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया है।
बूढ़ानाथ छठ घाट निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी ने सफाई व्यवस्था में और तेजी लाने के उद्देश्य से संलग्न कर्मियों की संख्या में वृद्धि का निर्देश दिया है।चंपा नाला छठ घाट/विसर्जन घाट निरीक्षण क्रम में की गई तैयारियों की समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।भ्रमण क्रम में जिलाधिकारी परबती बुढ़िया काली स्थान भी गए, स्थानीय पूजा समिति सदस्यों से बातचीत की एवं निर्देशित किया गया की विसर्जन को सौहार्दपूर्ण वातावरण में लाइसेंस में दिए गए शर्तो के अनुरूप ससमय पूर्ण किया जाए।
ततारपुर चौक निरीक्षण क्रम में विद्युत तारो के यथोचित संधारण का निर्देश दिया गया।निरीक्षण क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक,नगर आयुक्त,सहायक समाहर्ता,पुलिस अधीक्षक,नगर,कार्यपालक अभियंता,विद्युत/भवन,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
Comments are closed.