बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क: वॉच टावर से की जाएगी भीड़ की निगरानी, खतरनाक छठ घाटों पर रहेगी बैरिकेटिंग की व्यवस्था:
:शहर के सभी छठ घाटों पर मजिस्ट्रेट के साथ साथ भारी संख्या में महिला और पुरुष पुलिस के बल की रहेगी तैनात: एसपी
आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर मधेपुरा में प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारी हो चुकी है पूरी,शहर के प्रमुख छठ घाटों पर वॉच टावर के साथ साथ सीसीटीवी कैमरे का भी रहेगा पुख्ता इंतजाम.दरअसल आज मधेपुरा एडीएम अरुण कुमार सिंह,एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी,सीओ योगेंद्र दास सहित अन्य अधिकारियों ने शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान छठ व्रतियों की सुविधा को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए .
प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने सबसे पहले गौशाला छठ घाट का निरीक्षण किया, इसके बाद भिरखी घाट, सुखासन घाट और डीएम आवास पीछे छठ घाट का जायजा लिया.वहीं एडीएम अरुण कुमार सिंह ने कार्यपालक पदाधिकारी को सभी छठ घाटों की साफ-सफाई का निर्देश भी दिया. एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि नगर परिषद को सभी छठ घाटों की साफ-सफाई का निर्देश दिया गया है, प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था का भी पुख्ता इंतजाम किया जा चुका है,
जहां पानी का स्तर ज्यादा है वहां नाव की व्यवस्था की गई है. साथ ही एसडीआरएफ टीम भी तैनात रहेंगे. सभी छठ घाटों पर गोताखोर की भी व्यवस्था की गई है. सभी छठ घाटों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. जहां भीड़ अधिक होती है वहां पर वॉच टावर की व्यवस्था रहेगी जहां से निगरानी की जा सके. उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से दीपावली और छठ पर्व मनाने की अपील भी की. इस मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी ने कहा कि सभी छठ घाटों पर साफ-सफाई का काम तेजी से चल रहा है दो-तीन दिनों में सफाई का काम पूरा कर लिया जाएगा.
वहीं दीपावली और छठ पूजा को लेकर मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने स्थानीय लोगों को दीपावली और छठ पूजा की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि जिले में सभी छठ घाटों का निरीक्षण कार्य पूरी कर ली गई है छठ पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सभी घाटों पर मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में महिला और पुरुष पुलिस बल की तैनाती रहेगी ताकि शांतिपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न हो सके.
Comments are closed.