*माता दरबार में सजा छप्पन भोग कही शिव कही माता अन्नपूर्णा की रही झाकी दर्शन*
*मध्याह्नभोग आरती के बाद हजारों भक्तों ने अन्नकूट प्रसाद ग्रहण किया*
बिहार न्यूज़ लाइव वाराणसी डेस्क वाराणसी: विश्वनाथ गली स्थित अन्नपूर्णा मंदिर के प्रथम तल स्थित पांच दिवसीय स्वर्णरूपी अन्नपूर्ण स्वरूप दर्शन का पांचवा व अंतिम दिन होने के कारण दर्शनार्थियो की भारी भीड़ रही।
महंत शंकर पूरी ने भोर में सविधि पूजन किया फिर आम भक्तो के लिया चार बजे पाट खोल दिया गया। पांचवे दिन होने से भक्तो की कतार भोर से ही दिखी,जो देर रात समान्य हुई।
अपराह 12 बजे विभिन्न प्रकार के व्यंजनोंभगवती को56 भोग लगा। अर्चको ने विशेष पूजन आरती किया।
अन्नकूट प्रसाद पाने के लिए हजारों भक्त मंदिर पहुंचे|
भोग आरती के बाद से भक्तो को बैठा कर प्रसाद ग्रहण करवाया गया
काशी ही नही देश के कोने कोने से लोग अन्नकूट देखने और प्रसाद पाने आते है। जिसमे शासनिक प्रशासनिक और काशी के गणमान्य लोग भोग प्रशाद ग्रहण किए।
महंत शंकर पूरी ने कहा अन्नकूट का बड़ा महत्व है अन्न के लिए महादेव ने झोली फैलाई थी आज का प्रसाद ग्रहण करने से सभी कष्ट दूर होते है और परिवार खुशहाल रहता है।
मंदिर प्रबंधक ने सभी को धन्यवाद देते हुए बताया कि महंत जी के हाथो रात्रि में विशेष आरती कर एक वर्ष के लिए पट बंद कर दिया जाएगा।
विशेष सहयोग में प्रदीप श्रीवास्तव,राकेश तोमर,धीरेंद्र सिंह,समेत मंदिर परिवार का रहा।
Comments are closed.