भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। गुरुवार को जिलाधिकारी ने बूढ़ानाथ से सबौर तक नाव से विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया एवं सफाई व्यवस्था कार्य से अवगत हुए।निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित नगर आयुक्त को कल तक सभी छठ घाटों की शेष सफाई व्यवस्था पूर्ण कराने हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।निरीक्षण क्रम एसएम कॉलेज छठ घाट,बरारी सीढ़ी घाट, बरारी पूल घाट में साफ सफाई की व्यवस्था में और तेजी लाने की आवश्यकता पर बल दिया गया है।जबकि आदमपुर, मुशहरी छठ घाट पर व्यवस्था संतोषप्रद पाई गई है।
निरीक्षण क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की शहरी क्षेत्र अंतर्गत,प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी पारंपरिक छठ की सफाई व्यवस्था कार्य युद्ध स्तर पर प्रगति पर है एवं इसे अविलंब पूर्ण कर लिया जाएगा । सबौर अंतर्गत छठ घाट निरीक्षण क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की संबंधित प्रखंड अंतर्गत छठ घाट पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से छठ पर्व श्रद्धालु अत्याधिक संख्या में आते है, अत: कटाव के कारण विरूपित छठ घाट सहित आवश्यकतानुसार अन्य छठ घाटों का संधारण, सफाई व्यवस्था कार्य अनिवार्यत युद्ध स्तर पर कार्य कराते हुए आज तक पूर्ण कर लिया जाए।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण क्रम में सभी छठ घाट पर छठ पर्व श्रद्धालु के सुविधा हेतु सभी कार्य आगामी एक से दो दिनों में अनिवार्यत पूर्ण करने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया है।निरीक्षण क्रम में नगर आयुक्त,उप विकास आयुक्त,पुलिस अधीक्षक (नगर),अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, एसडीसी(आपदा प्रबंधन) सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
Comments are closed.