बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:उदीयमान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ चार दिवसीय छठ व्रत का अनुष्ठान
जलालपुर| प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सोमवार को उदीयमान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय छठ का अनुष्ठान संपन्न हुआ| सोमवार को जैसे ही भगवान भास्कर क्षितिज पर निकले, लोगों ने जयकारा के साथ स्वागत किया |
छठ व्रतियों ने विभिन्न तालाबों, जलाशयों एवं छत पर बने कृत्रिम तालाबों से उगते सूरज को अर्घ्य दिया| प्रखंड क्षेत्र के जलालपुर गांव के पोखरा पर छठ पूजा को लेकर विशेष सजावट की गई थी |वहीं कुमना, कोपा, सम्होता में एक साथ हजारों व्रतियों ने छठ व्रत किया| देवरिया ,अनवल, हसुलाही ,साधपुर, टरवां,पोझिया, संवरी , मंगोलापुर ,भटकेशरी ,बंगरा बिशनपुरा, मिश्रवलिया सहित विभिन्न गांवों में छठ पूजा को लेकर विशेष तैयारी थी| छठ घाट रात भर कृत्रिम रोशनी से नहा रहे थे और छठी मैया के कर्ण प्रिय गीतों से पूरा वातावरण मे अलग उत्साह बना हुआ था|
इसके पहले रविवार को अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया| बाद मे संध्या में सभी ने आंगन मे व देर रात्रि में छठ घाटो पर कोसी भराई की| सोमवार को सुबह में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठी मैया की पूजा अर्चना की | बाद मे सुकन्या व च्यवन ॠषि के कथा के बाद छठ व्रत संपन्न हुआ और घर आकर सभी छठव्रत्तियों ने पारण पूरा किया|
Comments are closed.