बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: दरियापुर।स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर जगदीश सतियारा के एक युवक की लुधियाना में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई।
मृतक स्व सभा राय का 27 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार बताया जाता है।मंगलवार को उसका शव घर आते ही कोहराम मच गया।घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार वह लुधियाना में एक प्राइवेट कंपनी में मजदूरी करता था।जहा रात्रि में काम कर वह अपने डेरे पर आया।इसके बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया।
बगल के लोग उसे अस्पताल में भर्ती कराए।लेकिन वह दम तोड़ दिया।मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था।उसे एक पांच वर्ष का पुत्र व तीन माह की पुत्री है।पत्नी चंदा सहित पूरे परिजन का रोते रोते बुरा हाल है।पत्नी व छोटे बच्चों की परवरिश अब कौन करेगा।इसको लेकर ग्रामीण भी गमगीन हैं।स्थानीय पूर्व जिला पार्षद राजनाथ राय ने मृतक के घर जाकर शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी।