*समाज एवं राष्ट्र की सेवा करना स्काउट गाइड का मुख्य उद्देश्य:– हरेंद्र प्रसाद सिंह*
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा:–कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान और सोनपुर मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सेवा और भीड़ नियंत्रित करने हेतु 300 स्काउट गाइड कैडेट्स को लगाया जाएगा। यह स्काउट गाइड कालीघाट तथा बाबा हरिहरनाथ मंदिर में स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को सुचारू रूप से जलाभिषेक कराने के साथ-साथ भीड़ नियंत्रण का कार्य करेंगे। जिला पदाधिकारी अमन समीर के निर्देशानुसार स्काउट गाइड कालीघाट और हरिहरनाथ मंदिर पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर रहेंगे।
गुरुवार को जिला कार्यालय दिल्ली प्ले स्कूल प्रभुनाथ नगर में सोनपुर मेला सेवा शिविर हेतु ओपन ट्रूप स्काउट गाइड का चयन किया गया।गंगा स्नान समीक्षणात्मक बैठक में जिला मुख्य आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की सेवा में लगाए जा रहे हैं स्काउट गाइड के साथ बैठक की और उन्हें निर्देश देते हुए कहा कि सभी घाटों एवं बाबा हरिहरनाथ मंदिर पर प्रशासन के साथ स्काउट गाइड तैनात रहकर श्रद्धालुओं की सेवा विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी बेहतर ढंग से करेंगे।उन्होने ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा भी सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है की विद्यालय से भी स्काउट गाइड सेवा शिविर में शामिल हो।
उन्होने बताया कि भारत स्काउट गाइड की ओर से सोनपुर के मध्य विद्यालय सोनपुर आदम में 25 नवंबर से 29 नवंबर तक कार्तिक पूर्णिमा सेवा शिविर आयोजित किया गया है।जिले के सभी स्काउट गाइड वहा रहकर अलग-अलग पाली में बटकर सेवा कार्य करेंगे। मौके पर ओपन ट्रूप के स्काउट मास्टर प्रणव,विकास,चंदन आशुतोष, अंकित ठाकुर, अभिषेक, सुमित सिंह,गाइड कैप्टन रितिका सिंह सहित सभी चयनित स्काउट गाइड के सदस्य महजूद थे।
Comments are closed.