भागलपुर: जिला प्रशासन के द्वारा नशा मुक्ति मिनी मैराथन दौड़ में 1000 प्रतिभागियों ने पुरे उतसाह से लिया हिस्सा

Rakesh Gupta

 

बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क:*डीएम, एसएसपी,सहित जिले के आला अधिकारियों ने द्वारा वैलन उड़ाकर एवं हरी झंडी दिखाकर किया गया दौड की शुरुआत ।*

। गुरुवार को नशा मुक्त समाज के निर्माण के उद्देश्य एवं जन जागरूकता के लिए जिला प्रशासन भागलपुर के द्वारा नशा मुक्ति मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन सैंडिस कंपाउंड से पूर्वाह्न 7:00 बजे किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, बरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ,उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग ,अपर समाहर्ता महफूज आलम ,भारतीय स्टेट बैंक के डी जी एम प्रेम प्रभाकर, सिटी एसपी भागलपुर एनटीपीसी कहलगांव के पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीओ के द्वारा वैलन उड़ाकर एवं दौड की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर किया गया । इस नशा मुक्ति मिनी मैराथन दौड़ कुल चार वर्गों में आयोजित की गई, 16 बरस से कम उम्र के बालक, बालिकाओं एवं 16 बरस से अधिक के बालक, एवं पुरुषों का अलग-अलग दौड़ आयोजित की गई ।

 

जहां बालक एवं पुरुषों वर्ग के लिए दौड़ कुल 5 किलोमीटर एवं बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए 3 किलोमीटर की दौड़ निश्चित थी। बालक एवं पुरुषों का दौड़ सैनडिस्क कंपाउंड मुख्य मंच से कचहरी चौक घंटा घर चौक आकाशवाणी चौक आदमपुर चौक मनाली चौक तिलकामांझी चौक से गुजरते हुए पुनः सैडिस्क कंपाउंड की मुख्य मंच के पास समाप्त की गई वहीं बालिकाओं एवं महिलाओं वर्ग में दौड़ सैडिस्क कंपाउंड से प्रारंभ होकर पुलिस लाइन कचहरी चौक होते हुए मनाली चौक तिलकामांझी चौक से होते हुए पुनः सैनडिस कंपाउंड में समाप्त की गई। इस दौड़ में लगभग 1000 प्रतिभागियों ने पुरे उतसाह से हिस्सा लिया । प्रतिभागियों को एनटीपीसी कहलगांव की तरफ से टी शर्ट कैप एवं भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से नाश्ता पैकेट पानी उपलब्ध कराए गए। ..

किलकारी के बच्चे के द्वारा मुख्य समारोह स्थल सैनडिस्क कंपाउंड घंटाघर चौक एवं मनाली चौक में नशा मुक्ति से संबंधित गीत नाटक एवं अन्य मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसे देखकर भाग लेने वाले प्रतिभागियों एवं अन्य लोगों ने काफी सराहना किया इस दौड़ को आयोजित करने में उत्पाद अधीक्षक ,अनुमंडल पदाधिकारी सदर, नजारत उप समाहर्ता ,जिला शिक्षा पदाधिकारी, डायरेक्टर डीआरडीए,कोषागार पदाधिकारी, जन सपक पदाधिकारी जिला जन शिकायत कोषाग के आकाश कुमार किलकारी समन्वयक अभिलाषा कुमारी, मिनाल किशोर आमिर खान जयंती राज एवं विभिन्न शारीरिक शिक्षक एवं विभिन्न सधो के पदाधिकारी,वरीय खिलाड़ी की भूमिका सराहनीय रही ।

मंच का संचालन जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार एवं नसर आलम के द्वारा किया गया इस दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को पांच ₹5000 की नगद राशि द्वितीय स्थान प्राप्तकर्ता को 3000 एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 2000 मेडल प्रमाण पत्र एवं ट्रैकसूट प्रदान किया गया वहीं चतुर्थ स्थान से दशम स्थान प्राप्त करने वाले सभी 28 प्रतिभागियों को एक ₹1000 मेडल प्रमाण पत्र सहित सांत्वना पुरस्कार दिया गया इस तरह कुल 68000 की नगद राशि प्रतिभागियों में वितरित की गई ।

 

 

Share This Article