बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: जलालपुर |प्रखंड के पिरारी गांव में 3 करोड़ 66 लाख से बन रहे पुल का शिलान्यास मांझी के वर्तमान विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने किया|
मौके पर विधायक डॉक्टर सत्येंद्र यादव ने बताया कि जो पुल अंग्रेजों ने बनाया था वह 80 सालों तक चला और यह पुल अभी बनेगा , अब यह 80 साल तक चले इसको ले यहां के ग्रामीण व कार्यकर्ता गुणवत्ता पर ध्यान दें और हमें सूचित करें| डॉ सत्येंद्र यादव ने बताया कि हमारे विधानसभा क्षेत्र के अंदर दलित ,पिछड़ा ,अति पिछड़ा के गांव में आजादी के बाद से जहां सड़क नहीं है उस बस्ती को जोड़ने का काम हम करेंगे |सड़क से वंचित 146 गांवों को सड़क की मंजूरी हमने कराया है| जिसको इस वित्तीय वर्ष से अगले वित्तीय वर्ष तक पूरा कर लिया जाऐगा|विधायक ने बताया कि सारे विभागों में तेजी से काम हो रहे हैं|
हमारी तेज रफ्तार तेजस्वी सरकार एवं नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक साथ 1 लाख 20हजार शिक्षकों की भर्ती की गई और आगे भी 10 लाख नौकरी देने का वादा हमारी सरकार पूरी करेगी| मौके पर अभियंता कारी राम ,एसडीओ मिहिर कुमार ,संवेदक अनिल कुमार राय, रणजीत सिंह ,गुड्डू सिंह, राहुल, पंकज ,भाकपा नेता नागेंद्र राय ,बीडीसी पवन पंडित, सरवन कुमार ,राहुल ठाकुर भोला राय ,शैलेंद्र साधु सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे |
Comments are closed.