भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। शनिवार को सांसद अजय कुमार मंडल के द्वारा भागलपुर के सैनडिस कंपाउंड में आज एडीपी योजना अंतर्गत दिव्यांगजनों को नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का उद्घाटन किया गया। जो लगातार अगले दिनांक 31 दिसम्बर तक अलग-अलग प्रखंडों में वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सासंद ने कहा की मुझे आज बहुत खुशी हो रही है की आज हमारा प्रयास हमारे दिव्यांग भाई बहनों के लिए सफल साबित हुआ। हम सभी भाई बहनों से अनुरोध करते है की जो तिथि तय हुआ है उस तिथि पे पहुंच कर अपना सामान प्राप्त कर लें और जो भी पजीकृत नही हो पाए वो करवा लें।भागलपुर के आयोजित शिविर में कुल 312 लोगों को 497 नि:शुल्क सहायक उपकरण 35 लाख 48 हजार की लागत से वितरण किया गया।शिविर में मुख्य अतिथि सांसद अजय कुमार मंडल, विधायक नाथनगर अली अशरफ सिद्धिकी ,महापौर वसुंधरा लाल ने कहा की ये भागलपुर लोक सभा के लिए सौभाग्य की बात है की आज यहां इतने हमारे भाई बहनों को कृत्रिम यंत्र मिल रहा है इसके लिए सांसद जी धन्यवाद के पात्र है।,
उप महापौर डॉक्टर सलाउद्दीन अहसन ने कहा ये हमारे सांसद की देन की बिहार का पहला लोक सभा क्षेत्र है जहा इतने वृहत स्तर पे एस तरह का आयोजन हुआ बीस सूत्री उपाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, बिश्सुत्र उपाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग विकास कुमार, ए डी एम लॉ एंड ऑर्डर महेश्वर प्रसाद,बिश्सुत्री सदस्य गौतम बनर्जी , जिला परिषद सदस्य धनजय मंडल, वीरेंद्र सिंह, अल्मिको सहायक प्रबंधक संदीप कुमार, राजदेव जी, अमित जी उपस्थित थे।