बिहार न्यूज़ लाईव मुंगेर डेस्क: मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट /संविधान दिवस के अवसर पर
रविवार को एडीआर भवन में संविधान दिवस मनाया गया. अपर जिला सत्र न्यायाधीश प्रथम सुनील दत्त पांडेय की अध्यक्षता में मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी खुशबू श्रीवास्तव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मुक्तेश मनोहर सभी न्यायाधीश पैनल लॉयर कार्यालय कर्मी पीएलवी ने संयुक्त रूप से संविधान की उद्देशिका को आत्मसार किया. श्री पांडेय ने कहा सबसे बड़ी संविधान की उद्देशिका पढ़ कर मुझे गर्व महसूस हो रहा है. कहां की नालसा के न्याय में हम सब को न्याय दिलाएंगे. नालसा के दूत हम सब को न्याय दिलाएंगे दूत की परिभाषा देते हुए उन्होंने कहा कि हम सब एक समान है सभी का एक ही उद्देश्य है
कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को न्याय दिलाने का कार्य करें न्याय
द्वार- द्वार तक पहुंचाने का कार्य हम सभी को करना है ताकि कोई भी व्यक्ति न्याय के अधिकार लाभ से वंचित न हो सके वही, विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मुक्तेश्वर मनोहर ने कहा कि संविधान दिवस को राष्ट्रीय विधि सेवा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है हम सभी का एक ही लक्ष्य है कि संविधान की प्रस्तावना को आत्मसार कर जन-जन को न्याय के प्रति जागरूक करें और उन्हें न्याय मुहैया करवाए. विभाग से जुटी समस्या का निदान ही न्याय नहीं है
इसके अलावा भी न्याय का विस्तृत क्षेत्र है. इस अवसर पर लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के चीफ पुरुषोत्तम झा, डिप्टी चीफ रूबी कुमारी, सहायक राजकिशोर शाह, प्रशांत कुमार सिंह, सदस्य राजेश कुमार पाठक पीयूष कुमार, प्रियांशु शुक्ला को नियुक्ति पत्र व पहचान पत्र दिया गया. इस अवसर पर कार्यालय कर्मी संजय सिंहा,संगीता सिंहा, अमृतास कुमार,संदीप कुमार, स्वतंत्र कुमार ज्योति,अरविंद कुमार, पीएलवी जिलानी कुमार मनोज कुमार मनोज कुमार शाह निरंजन कुमार सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे.
Comments are closed.