फर्नीचर के सामानों से पटा मेला ।
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: पानापुर(सारण)गंडक नदी के किनारे स्थित सारंगपुर डाकबंगला घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान के लिए पहुँचने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह सजधज कर तैयार है।प्रशासनिक स्तर पर स्नान के लिये पहुँचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर सारंगपुर डाकबंगला घाट के अलावे कोंध मथुराधाम घाट की भी बैरिकेडिंग करायी गयी है वही अंचल कर्मी मेला क्षेत्र में लगातार कैंप किये हुए हैं।
इस मेले में लकड़ी से बने सामानों की अधिक बिक्री होती है।मेले में पहुँचे भेल्दी के दुकानदार मनोज शर्मा , छट्ठू शर्मा ,माघर सिवान के मोतीलाल शर्मा,डुमरसन के कृष्णा शार्मा फर्नीचर दुकानदारों ने बताया कि मेले में तीन हजार से लेकर चालीस हजार तक के फर्नीचर उपलब्ध हैं। मालूम हो कि कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या से शुरू 24 घंटे के इस मेले में सीमावर्ती मशरक ,तरैया के अलावे सिवान एवं गोपालगंज जिलों के लगभग चालीस हजार श्रद्धालु पहुँचते है एवं गंडक नदी में स्नान कर दानपुण्य करते हैं ।वही सीओ रणधीर प्रसाद ने बताया कि मेला अवधि के दौरान गंडक नदी में निजी नावों का परिचालन बंद रहेगा।
मेले मे मौजूद अग्निशमन कर्मी नन्दू ने सभी दुकानदारो को गैस के चूल्हे के इस्तेमाल से पूर्व उनसे उत्पन्न होने वाले खतर के बारे मे जानकारी दी।
इससे पहले मेले का उद्घाटन पूर्व मुखिया सभा राय,वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि ललन महतो तथा सरपंच दीनेश्वर साह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।इस मौके पर मेला समिति के सदस्य दरोगा भगत,मनोज कुमार, मधेन्द्र शार्मा सहित दर्जनो गणमान्य व पुलिस प्रशासन के लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.