*महत्वपूर्ण संमाचार*
राजेन्द्र जयंती सह चित्रांश सम्मान समारोह को लेकर बैठक सम्पन्न
अंतिम तैयारी में लगे सदस्यगण
फोटो 01 बैठक में भाग लेते चित्रांश बन्धु गण
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क छपरा ।सभी चित्रांश परिवार को एक साथ जोड़ने एवं समाज के विकास के प्रति सकारात्मक सोच के प्रति समर्पित संस्था कायस्थ परिवार से जुड़े चित्रांश सदस्यों की बैठक मे देशरत्न ड़ॉ.राजेन्द्र प्रसाद की जयंती समारोह सह चित्रांश सम्मान 2023 को ऐतिहासिक रूप सफलता के लिए सभी को अलग अलग विभिन्न कार्यो को पूरा करने के लिए जिम्मेवारी दी गई तथा इसे शीघ्र पूरा करने का निर्देश भी दिया गया।
आगामी 03 दिसम्बर को शहर के हेम नगर ,सांढा स्थित सिटी गार्डन के सभागार में कायस्थ परिवार द्वारा आयोजित इस बैठक में सभी सदस्यों ने स्वेच्छा से कई महत्वपूर्ण कार्यो की जिम्मेवारी भी ली जिसे मात्र 24 घण्टे के अंदर करने के संकल्प को दोहराया।
शहर के भगवान बाजार स्थित आशीर्वार कमलेक्स मार्केट परिसर के सभागार में गुरुवार को देर संध्या समय आयोजित बैठक की अध्यक्षता कायस्थ परिवार द्वारा गठित परामर्श समिति के संयोजक एवं मार्गदर्शक डॉ. विद्या भूषण श्रीवास्तव ने की तथा संचालन आयोजक प्रिंस राज ने किया।
सभी चित्रांश बंधुओं का स्वागत करते हुए इस परिवार के संयोजक राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि जिन उद्देश्यों एवं मापदंडों को लेकर यह परिवार आगे की तरफ बढ़ा है उसमें पूरी तरह पारदर्शिता के साथ हम सभी एकजुटता को धरातल पर उतारने का प्रयास कर रहे है ।इसमें चित्रांश बंधुओ का भरपूर सहयोग एवं उचित मार्गदर्शन भी मिल रहा है साथ ही,इस तरह के आयोजन करने के कार्य की सराहना भी किया जा रहा है।इससे स्पष्ट है कि कायस्थ परिवार राजेन्द्र जयंती समारोह को ऐतिहासिक बनाएगा।
मुख्य संयोजक अभिजीत श्रीवास्तव ने अबतक की सारी तैयारियों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सभी चित्रांश परिवारों के सदस्यों से आग्रह किया कि कायस्थ परिवार द्वारा आयोजित इस समारोह में शरीक होकर इसे ऐतिहासिक बनाये।
वरीय चित्रांश मुकुंद मोहन राजू ने सभी से नमस्कार के स्थान पर जय चित्रांश बोलने का आदत डालें ।उन्होंने इस आयोजन की सफलता की कामना करते हुए सभी युवा चित्रांश बंधुओ के इस कदम की सराहना की।
मनीष कुमार सिंह,अजीत कुमार सहाय,अजय कुमार सहाय,सुमन श्रीवास्तव ,रूपेश नंदन, दिलीप कुमार ,अनूप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि छपरा शहर में हम सभी परिवार के सदस्यों की संख्या जो है वह किसी भी वर्ग या जाति से कम नहीं है बल्कि इस तरह के समय समय पर आयोजन करके एकं दूसरे से रूबरू ही नही हो सकते बल्कि एक दूसरे के सुख दुख के सहयोगी अवश्य बन सकते है।
सभी ने इस आयोजन के प्रति संकल्पित होकर कार्य करने की वचनबद्धता को दोहराया। इस बैठक मे आर के दत्ता, आनंद मोहित,अनिल कुमार श्रीवास्तव, उदय श्रीवास्तव ,प्रदीप श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, भूपेश नंदन,विक्की श्रीवास्तव, विनय मोहन श्रीवास्तव ,पवन किशोर सर्वजीत सिन्हा आदि ने भी विचार प्रकट किया।बाद में पहुंचे ब्रजेन्द्र किशोर को इस आयोजन के उद्घाटन सत्र की रूपरेखा की जिम्मेवारी दी गई।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. विद्या भूषण श्रीवास्तव ने चित्रांश परिवारों से जुड़े कई प्रसंगों को उठाते हुए कहा कि भले ही राज्य सरकार द्वारा जातीय जनगणना के माध्यम से सबसे कम आंकड़ा एवं प्रतिशत को दिखाया गया है मगर हम किसी से कम नहीं है
सभी दृष्टिकोण से आगे है हम सभी देशरत्न राजेंद्र प्रसाद,लोकनायक जयप्रकाश नारायण,लाल बहादुर शास्त्री जैसे व्यक्तियों के आदर्शों पर चलकर अपने को आत्मसात करने की आवश्यकता है और इसे आज की चित्रांश युवा पीढ़ी धरातल पर उतार भी रही है जिसका ज्वलंत उदाहरण कायस्थ परिवार द्वारा लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के बाद देश रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती भव्य तरीके से मनाने जा रहा है जिसमे सभी चित्रांश संगठनों एवं समितियों के सदस्यों की सहभागिता अनिवार्य है तभी हम अपनी ताकत को समाज मे दिखा सकते है।
उन्होंने सभी सदस्यों को इस आयोजन को लेकर अलग अलग जिम्मेवारी भी दी।
अंत मे,आयोजक प्रिंस राज ने बताया कि इस समारोह के दौरान कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति में विभिन्न क्षेत्रों यथा शिक्षा,चिकित्सा,विधि,व्यवसाय,कला संस्कृति,सामाजिक कार्य,खेल कूद से जुड़े करीब सैकड़ो सम्मानित चित्रांश व्यक्तियों को चित्रांश सम्मान 2023 से नवाजा जाएगा जो एक गौरव की बात होगी।
Comments are closed.