सीवान : डिफरेंटली-एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बिहार(DCAB ) के कोर कमिटी के द्वारा सिवान जिला कमिटी का गठन किया गया है विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर 4 दिसंबर को राजेंद्र स्टेडियम में बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम वर्सेस पप्पू क्रिकेट अकादमी (सामान्य खिलाड़ी ) में प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया जा रहा है।
Contents
सीवान : डिफरेंटली-एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बिहार(DCAB ) के कोर कमिटी के द्वारा सिवान जिला कमिटी का गठन किया गया है विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर 4 दिसंबर को राजेंद्र स्टेडियम में बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम वर्सेस पप्पू क्रिकेट अकादमी (सामान्य खिलाड़ी ) में प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे मुख्य अतिथि बिहार विधान सभा अध्यक्ष श्री अबध बिहारी चौधरी एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडये,और श्रीमती कविता सिंह,जदयू सांसद,सिवान सदार वही उद्घाटनकर्ता श्री मुकुल कुमार गुप्ता जिला पदाधिकारी सिवान होंगे। इस कार्यक्रम में अतिथि बतौर सिवान पुलिस कप्तान शैलेश कुमार सिन्हा और शहर के जाने माने डॉक्टर व गनमान बुद्धिजीवी करेंगे शिरकत। इस तरह का आयोजन सिवान की धरती पर पहली बार हो रहा है।डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार जो डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कॉन्सिल ऑफ इंडिया (बीसीसीआई सपोर्टेड बॉडी) से मान्यता प्राप्त है। दिव्यांग क्रिकेट के आयोजन के द्वारा दिव्यांगजन लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम हमारी संस्था के द्वारा किया जायेगा।सिवान जिले में इस तरह का एक भी आयोजन नही हो पाया है। Differently-Abled Cricket Association of Bihar सिवान जिले में इस तरह का लगातार आयोजन करने के साथ साथ सिवान जिले को आने वाले समय में दिव्यांग क्रिकेट का गढ़ भी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।समय -समय पर गठित कमिटी सिवान जिले में दिव्यांग क्रिकेट का गढ़ बनाने हेतु एवं दिव्यांग क्रिकेट के लिए उनकी समस्या के निदान हेतु अग्रणी भूमिका निभाएंगे ।नव नियुक्त सिवान जिला कमिटी :-संरक्षकविकाश सिंह,उर्फ़ जिसु सिंहअध्यक्षडॉ.संजय कुमार सिंह,उपाध्यक्षडॉ आशुतोष दिनेन्द्रउपाध्यक्षनिरंजन कुमारउपाध्यक्ष,आलोक कुमार सिंहसचिवअनुग्रह नारायण भारद्वाजसयुंक्त सचिवआबिद राज,सयुंक्त सचिवकुमार कार्तिकेय आनंद,सयुंक्त सचिवविकाश कुमार,सयुंक्त सचिवमेहनाज अहमद उर्फ पप्पू जीकोषाध्यक्षअभिषेक श्रीवास्तवमीडिया प्रभारीअभिषेक उपाध्याय/शिल्पा साहूकोचरजवान अहमदमहिला विंगअध्यक्षरूपल आनंदमीडिया प्रभारीशिल्पा शाह