सारण: फाइनेंस कम्पनी के लूट के मामले का पुलिस ने किया सफल उद्भेदन ,लूट की मोबाइल के साथ एक गिरफ्तार

Rakesh Gupta

 

बिहार न्यूज लाईव सारण डेस्क:फोटो 05 जानकारी देते पुलिस पदाधिकारी

बनियापुर ।बनियापुर थाना कांड संख्या 473/23 का पुलिस ने सफल उद्भेदन करते फाइनेंस कम्पनी से लूट के मामले मे लूट की मोबाइल के साथ एक अपराधी को धर दबोचा है।वही उसके निशानदेही पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी मे पुलिस जुट गयी है।पु अ नि सह थानाध्यक्ष ओम् प्रकाश चौहान ने बताया है कि थाना क्षेत्र के करही चवर मे फाइनेंस कर्मी को ओवर टेक कर तीन बाइक सवार अपराधियों ने फाइनेंस कम्पनी के कर्मी का बाईक रोक कर पिस्टल के बल पर मोबाईल बाईक छीन लिया था ।जिसकी सूचना पीड़ित द्वारा थाना को दी गयी,जिसपर थाना की पुलिस जांच मे जुटी हुई थी।जिस मामले मे एकमा थानाध्यक्ष तथा बनियापुर थानाध्यक्ष सहित टीम द्वारा छपामारी कर अपराधी एकमा थाना के रिठ गाव निवासी सोनू कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही उसके पास से लुटे गये मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है
बता दे कि स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस क्म्पनी कर्मी अपनी कम्पनी का सप्ताहिक मीटिंग कर के सोहई गाज्न गाव से वापस जा रहे थे कि सोहई चवर मे अपराधियों ने ओवर टेक कर बाईक रोक दिया तथा पिस्टल का मय दिखाकर कर्मी से राशि छीनने का प्रयास किया,जब कर्मी के पास कोई राशि प्राप्त नही हुई तो उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाईल बाईक छीन लिया।घटना मे तीन बाइक स्वार अपराधी शामिल थे ।गिरफ्तारी मे बनियापुर थानाध्यक्ष,एकमा थानाध्यक्ष,पुअनि नरेअख्त. पुअनिअखतर खान साहित अन्य शामिल थे।

Share This Article