वाराणसी: श्री काशी अन्नपूर्णा महाव्रत के पहले दिन महिला श्रद्धालुओ की भारी भीड़ रही, मंदिर प्रांगण भक्तो से भरा रहा।
बिहार न्यूज लाईव भागलपुर डेस्क: श्री काशी अन्नपूर्णा महाव्रत के पहले दिन महिला श्रद्धालुओ की भारी भीड़ रही, मंदिर प्रांगण भक्तो से भरा रहा।
सुबह मंगल बेला में महंत शंकर पूरी महराज अस्वस्थ होने के बावजूद उन्होंने सत्रह गांठ लगे धागे का विधि विधान से पूजन किया।
महंत प्रतिनिधि ने पूजित धागों का सभी श्रद्धालुओ को दिया।
माता अन्नपूर्णा का धान की बालियों से श्रृंगार 18 दिसंबर, सोमवार को होगा और प्रशाद स्वरूप धान की बलि 19 दिसंबर,मंगलवार की सुबह से लेकर मंदिर बंद होने तक वितरण होगा।
Comments are closed.