विधिक शिविर में दर्जनों लंबित मामले का हुआ निस्पादन.
बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क: मधेपुरा व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवगोपाल मिश्र, डीएम विजय प्रकाश मीणा, एसपी राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर जिला जज ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है।
इसके लिए सभी विभागों का अलग-अलग स्टॉल लगाया गया। जिसमें उस विभाग से संबंधित विशेषज्ञ मौजूद है। उन्होंने बताया कि शिविर में विभिन्न समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है।वहीं डीएम विजय प्रकाश मीणा ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकार का मुख्य उद्देश्य गरीबी उन्मूलन अभियान को लेकर लोगों जागरूक करना है। साथ ही बच्चों की सुरक्षा और ट्रांसजेंडर्स को मेन स्ट्रीम में कैसे लाया जाए इसके बारे में जागरूक किया जाना है। इसके लिए कैंप में विभिन्न सरकारी विभागों का स्टॉल लगाया गया है। उन्होंने लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकार शिविर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया है और योजनाओं के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर विजय कुमार यादव, आलोक कुमार, मो. रुस्तम, मो. जाहिद, ध्यानी यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Comments are closed.