सारण: मेसर्स महिंद्रा फाइनेंस के कर्मियों ने किया रक्तदान

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

फोटो 01 रक्तदान करते कर्मी

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा कार्यालय।रक्तदाता ही सही मायने में समाज के नायक हैं जो वैसे लोगों की जान बचाते हैं जिन्हें खून की आवश्यकता होती है।उक्त बातें रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के जिला सचिव जीनत जरीना मसीह ने इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी सारण के बैनर तले मेसर्स महिंद्रा फाइनेंस के कर्मियों के द्वारा रक्तदान शिविर में कही।उन्होंने कहा कि समाज सेवा के कई आयाम है लेकिन रक्तदान न केवल समाज सेवा है

- Sponsored Ads-

 

बल्कि सबसे बड़ा दान है। रेड क्रॉस सोसाइटी सारण द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन छपरा ब्लड बैंक में किया गया, जहा मेसर्स महिंद्रा के कर्मी संजय पाठक,चंदन कुमार तिवारी,हरिओम प्रसाद,संजीव राम संगम,प्रदीप कुमार सिंह एवं कुंदन कुमार ने रक्तदान किया।रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के कोषाध्यक्ष डॉ०सुरेश प्रसाद सिंह एवं सदस्य डॉक्टर एडी मसीह शामिल हुए।रक्तदान से संबंधित उपकरण एवं टेक्नीशियन की व्यवस्था ब्लड बैंक छपरा द्वारा किया गया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article