भागलपुर: घायल युवक को सीडीपी चंचला कुमारी ने मानवता के धर्म निभाते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में कराया भर्ती।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

भागलपुर,बिहार न्यूज लाईव। शुक्रवार को आईटीआई कॉलेज बरारी के पास एक बाइक चालक की दूर्घटना बंदर के चलती बाइक पर कूद जाने के कारण दूर्घटनाग्रस्त हो गई। युवक कोलकाता के निवासी अशोक कुमार है और यह स्मार्ट सीटी में कार्यरत है।

 

वही इस दौरान सी०डी० पी० चंचला कुमारी नवगछिया जो अपने कार्यालय से भागलपुर की कोर लौट रही थी तो सड़क किनारे भीड़ देखा।सी डी पी ने देखा कि युवक के चेहरे से खजन निकल रहा था उन्होंने पानी से खून को धोवा व रुमाल से बांध कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वेलनेस सेंटर में एडमिट कराकर फर्स्ट एड करवाया।

- Sponsored Ads-

 

फिर युवक को मायागंज अस्पताल में एडमिट।वही सी डी पी चंचला कुमारी ने मानवता के धर्म निभाई बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में एडमिट कराया। जो की निस्वार्थ सराहनीय कार्य है। इस कार्य मे ड्रावर कमल की मदद से बेहत ईलाज किया गयाI

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article