सौंदर्यकरण कार्य को लेकर अंचल से मिला एनओसी, जमीन की मापी करवा हटाया जाएगा अतिक्रमणकारियों को
बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क: अकबरनगर: नगर पंचायत अकबरनगर क्षेत्र अंतर्गत अकबरनगर थाना चौक के समीप पार्वती मंदिर के पीछे गड्ढा में मिट्टी भराई एवं नगर पंचायत कार्य योजना के अंतर्गत सौंदर्यकरण को लेकर शुक्रवार को नप के जनप्रतिनिधि सहित सीओ ने स्थल निरीक्षण किया।
स्थल निरीक्षण कर क्षेत्र के आम जनों को सुविधा हेतु पार्क निर्माण कर सौंदर्यकरण को लेकर अवसर को तलाशा गया। इस दौरान नप अध्यक्ष प्रतिनिधि अंजीत कुमार ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत पार्वती मंदिर के पीछे सरकारी जमीन पर गड्ढा में मिट्टी भराई कर सौंदर्यकरण करने की कार्य योजना को लेकर स्थल निरीक्षण किया गया है।
जहां जमीन के आसपास के क्षेत्र को देखा गया। उन्होंने बताया कि मुख्य चौराहा होने के नाते मिट्टी भराई कर सौंदर्यकरण करने के बाद लोगों को सुविधा के लिहाज से काफी फायदा होगा। यहां आकर हर तरफ की ओर जाने वाली गाड़ियां रूकती है। इससे यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी। जिसको लेकर सौंदर्य करण कर पार्क बनाने की कवायद की गई है। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने भी सहमति जताई स्थानीय लोगों ने भी बताया कि यहां इस तरह के स्थल का निर्माण हो जाता है तो आसपास के लोगों को भी सुविधा मिलेगी। इस दौरान सीओ रवि कुमार ने बताया कि नगर पंचायत की तरफ से पार्वती मंदिर के पीछे गड्ढा में मिट्टी भराई एवं सौंदर्यकरण को लेकर एनओसी की मांग किया गया था।
जिसे हल्का कर्मचारी से जांच कराकर नगर पंचायत को सौंदर्यकरण को लेकर एनओसी दे दिया गया है। आसपास के लोगों द्वारा कुछ जगह को अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसे मापी करवा कर देखा जाएगा यदि सरकार की जमीन पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा होगा तो उसे हटाया जाएगा।इस दौरान उपाध्यक्ष अनिल कुमार, वार्ड पार्षद पिंटू, गोपाल यादव, जितेंद्र यादव, मनीष, कन्हैया झा सहित कई लोग मौजूद रहे।
चबूतरा निर्माण को लेकर किया भूमि पूजन
वही पार्वती मंदिर के समीप लोगों की सुविधा के लिए चबूतरा निर्माण को लेकर भी सीओ सहित जनप्रतिनिधियों ने भूमि पूजन कर कार्य की शुरुआत की। बताया गया कि यहां टेंपो स्टैंड होने से यात्रियों की आवाजाही रहती है। यात्रियों के बैठने की जगह नहीं होने से इधर-उधर भटकते हैं। चबूतरा निर्माण हो जाने से यात्रियों सहित स्थानीय लोगों को बैठने में काफी सहूलियत होगी। जिसको लेकर भूमि पूजन कर कार्य की शुरुआत की गई।
फोटो:-1- स्थल निरीक्षण करते जनप्रतिनिधि एवं सीओ
फोटो:-2- चबूतरा निर्माण को लेकर भूमि पूजन करते सीओ एवं जनप्रतिनिधि
Comments are closed.