बिहार न्यूज़ लाईव केसठ। ग्रामीण इलाकों को प्रखंड व जिला मुख्यालयों से जोड़ने को ले सरकार ने मुख्यमंत्री परिवहन योजना की शुरुआत की है। ताकि सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके के लोगों को प्रखंड व जिला मुख्यालय जाने में परेशानी न हो सके।
साथ ही सरकार का इस योजना के माध्यम से ग्रामीण इलाकों के युवाओं को रोजगार से जोड़ना है। इसी को लेकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख मुन्ना सिंह की अध्यक्षता में व बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा की संचालन में डीटीओ विभाग के ईएसआई अभिलाषा कुमारी, डीटीओ क्लार्क चंदन कुमार द्वारा बिकास मित्र, प्रखंड कर्मी व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना की जानकारी से अवगत कराया।
साथ ही प्रखंड के अधिकारियो व जनप्रतिनिधियों को इस योजना की जानकारी देने की अपील की गई। ईएसआई बताया कि प्रखंडों में कुल सात कैटेगरी के अंतर्गत सात लाभुको को प्रदत की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को योजना की बेवसाइट पर ऑन लाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए लाभार्थी को प्रखंड का मूल निवासी होना चाहिए। साथ ही 10वी परीक्षा पास होने का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए। आवेदक का आयु 18 वर्ष से अधिक हो।
प्रखंड में इस योजना के लिए सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और अल्प संख्यक समुदाय के नागरिक इसके पात्र होंगे। लाभुक किसी सरकारी बस का चालक न हो। लाभार्थी का बैंक खाता आधार से लिंक होना अनिवार्य है। तब जा के इस योजना से बस खरीद पर लाभुक को पांच लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा।मौके पर उप प्रमुख अमेंद्र, रामपुर मुखिया प्रतिनिधि बसंत पांडे,जीविका बीपीएम, असलम हुसैन,मंजू देवी,छोटे लाल पासवान, विकाश मित्र त्रिलोकी राम,रूबी कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।