बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: भेल्दी(सारण)।अमनौर प्रखण्ड के कन्या प्राथमिक विद्यालय सरायबक्स बरकुड़वा में एमडीएम में गड़बड़ी को ले सोमवार को ग्रामीणों ने स्कूल में पहुंच हंगामा किया।
ग्रामीण उपेन्द्र राय,कांग्रेस राय,नरेश कुमार सिंह,मुन्ना राय,पंकज कुमार सिंह,रविश कुमार,रवि सिंह,हीरालाल साह आदि का आरोप है कि कन्या प्राइमरी स्कूल सरायबक्स बरकुड़वा में एमडीएम में ब्यापक रूप से गड़बड़ी है।एचएम रागिनी कुमारी एकाउंट में रूपये नहीं होने का बहाना बना स्कूल में खाना नहीं बनवाती है।किसी दिन खाना बना भी तो दाल नहीं बनते?
ग्रामीणों का आरोप है कि अमनौर बीईओ और एमडीएम प्रभारी के यहां अक्सर शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।यहां तक कि पदाधिकारी फोन भी नहीं उठाती?दिलचस्प बात तो यह है कि स्कूल के एक कमरे में क ई महीनों से भूसा रखे गए हैं।एमडीएम के संबंध मेें पूछे जाने पर एचएम रागिनी कुमारी ने कहा कि गैस के चूल्हे टूट जाने के कारण तीन दिनों से एमडीएम बन रहा है।
Comments are closed.