प्रतिदिन लग रहा है महाजाम
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: दरियापुर।प्रखण्ड क्षेत्र के हाजीपुर छपरा मुख्यपथ पर शीतलपुर स्थित माही नदी पर बना पट्टी पुल दूल्हा दुल्हन के मिलन में बड़ी बाधा बन रहा है।जिससे दोनो पक्षों की परेशानियां बढ़ जा रही है।बता दे की आज कल लग्न के समय में प्रतिदिन पट्टी पुल पर घंटो जाम लग रहा है।जिससे दो घंटे का सफर कब पूरा होगा,इसकी कोई सीमा निश्चित नही है।कई दिन अहले सुबह से ही जाम शुरू होने के कारण देर रात तक गाड़ीयां रेंगती नजर आ रही थी।ऐसे में कई दूल्हा की गाड़ी घंटो जाम में फंसी रहती है।
जिससे कई शादी के मंडप में दूल्हे आधी रात के बाद ही पहुंच रहे है।इतना ही नहीं इस जाम में रोज कई खादी वाले से लेकर वर्दी वाले भी बेबस बने नजर आ जाते है। वहीं शिक्षक तथा अन्य कर्मी भी अक्सर विलंब से पहुंचने के कारण वरीय अधिकारियों का कोपभाजन बनते है।इस पुल पर जाम लगने का मुख्य कारण पुल की चौड़ाई का कम होना तथा भारी वाहनों का आवागमन बताया जाता है।पूरे दिन बालू लदे ट्रैक्टर और ट्रक का आवागमन होता है।जबकि प्रशासनिक स्तर पर रोक भी लगाई गई है।हालांकि पुल से थोड़ी दूरी पर फोरलेन का पुल निर्माणाधीन है।
जिसके चालू हो जाने पर इस समस्या का निदान हो जाएगा।परंतु वह पुल कब चालू होगा,यह बता पाना मुश्किल है।वैसे स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो अभी प्रशानिक दबाव के कारण फोरलेन निर्माण कंपनी की नींद खुली है जिससे काम की रफ्तार में तेजी आई है।अब देखना यह है की राहगीरों को जाम से मुक्ति मिलती है या नहीं।
Comments are closed.