* विधायक रावत ने पूजा सरोवर व ब्रह्मा किये दर्शन
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा)
चुनाव जीतने के बाद पहली बार पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत गुरुवार को पुष्कर सरोवर की पूजा के लिए पहुंचे। तीर्थ पुरोहित ने दक्षिणा में पुष्कर सरोवर की पवित्रता माँगी ।
तीर्थ पुरोहित वी आई पी पंडा हेमंत रायता ने सरोवर में बरसात के पानी के साथ सीवरेज के पानी को रोकने मांग की ।तीर्थ पुरोहित ट्रस्ट ने भी सुरेश सिंह रावत माला पहनाकर आशीर्वाद दिया और सरोवर की पवित्रता को लेकर रुके हुए कार्य को आगे बढ़ाने की मांग की।
पुष्कर के ब्रह्म घाट पहुंचने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी, नगरपालिका अध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि ,पूर्व पालिका अध्यक्ष कमल पाठक ,महामंत्री अरुण वैष्णव ,पार्षद मुकेश कुमावत ,महेंद्र सिंह खंगारोत , लक्ष्मी पाराशर ,दीपा जाखेटिया, मुकेश जाखेटिया , अशोक पाराशर उर्फ़ जम्मू , कालू काला , मोहन सिंह रावत , पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष ईश्वर पाराशर, हलधर पाराशर,लाभांशु वैष्णव, ,मधुसूदन पाराशर, ईश्वर धवल समेत बड़ी संख्या में भजापाइयो ने ढोल धमाको के साथ माला पहनकर स्वागत किया ।
इस मौके पर विधायक सुरेश सिंह रावत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पुष्कर की बहुत ही पुरानी समस्या पवित्र पुष्कर सरोवर में गंदे पानी की जाने वाली समस्याओं को लेकर भाजपा सरकार पूरी तरह गंभीर है । जिसके इसी कार्यकाल में जल्द से जल्द पुष्कर सरोवर में गंदे पानी जाने की समस्या का निदान किया जाएगा । पुष्कर तीर्थ का समग्र विकास का प्रयास होगा । पुष्कर में धार्मिक कॉरिडोर बनाने की बात कही इसके अलावा उन्होंने पुष्कर में पर्यटन क्षेत्र में भी ज्यादा से ज्यादा विकास कराने की बात भी कही है।
तीर्थ पुरोहित संघ ट्रस्ट की ओर से श्रवण पाराशर हरि भाई चूडा़वत ,गोविंद पाराशर ,संजय पाराशर कन्हैया पाराशर, सत्यनारायण पाराशर सहित अन्य पुरोहितों ने माला पहन कर सुरेश सिंह रावत कोआशीर्वाद प्रदान किया। पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना हनुमान पाराशर ने नरेश रायता ने कराई। रावत ने जगतपिता ब्रहा मंदिर के दर्शन भी किए, जहां पुजारी ने उनका स्वागत किया ।