सात करोड़ की लागत से बन रहा है अस्पताल
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा अस्पताल
बिहार न्यूज़ लाइव / केसठ।प्रखंड परिसर केसठ ग्राम में 7 करोड़ रुपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य शुरू हो गया।शुक्रवार को डुमरांव विधायक डॉ अजीत कुमार सिंह ने भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गांव में अस्पताल बन जाने से लोगों को इलाज के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा।आचार्य कपिल मुनि पांडे के द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोंच्चरणों के साथ भूमि पूजन कार्य को कराया।
भूमि पूजन के दौरान विधायक ने कहा कि करीब 7 करोड़ की लागत से बनने वाले सीएचसी अस्पताल में आपातकालीन सेवाएं, पैथोलॉजी, एक्स-रे समेत इंडोर वार्ड और जच्चा बच्चा वार्ड की सुविधा भी मुहैया होगी। उन्होंने कहा कि कोविड काल के बाद से ही स्वास्थ्य सेवा में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को क्षेत्र में गुणवत्तापरक बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।इस मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव ललन सिंह,चंदन सिंह, राजीव मिश्र,संजय सिंह, नीरज सिंह,रेखा देवी सहित स्वस्थ कर्मी मौजूद थे।
Comments are closed.