कार्यशाला सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय व ट्रल्ली स्किल सॉल्यूशन राजस्थान के तत्वाधान में आयोजित किया गया
फोटो 03 कार्यशाला में भाग लेती स्वयं सहायता समूह की महिलाएं
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा। शुक्रवार को प्रेक्षागृह में नगर निगम द्वारा सीवर और सेप्टीक टैंक की जोखिम भरी सफाई की रोकथाम विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में कार्यकारी महापौर रागनी कुमारी एवं नगर आयुक्त सुमित कुमार उपस्थित थे।
भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तत्वाधान में आयोजित कार्यशाला में ट्रुल्ली स्किल सोलुशन एंड सर्विस राजस्थान द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। नगर निगम के क्षेत्र में सेप्टीक टैंक की सफाई करने को लेकर मैन्युअल एक्सवेंजर अधिनियम के तहत सफाई, सेप्टी के साथ करने संबंधी कार्यशाला में विस्तार से बताया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इस समस्या की गंभीरता को ध्यान मे रखते हुए सीवर सेप्टीक टैंक की सफाई में लगे कर्मचारियों के लिए भी सुरक्षातम्क् गियर और उपकरण की व्यव्स्था कराना आवश्यक है, ताकि सफाई कर्मचारियों को जोखिम की संभावना कम हो। उन्होंने यह भी कहा कि हाथ से मैला धोने वाले सफाई कर्मचारी को सामाजिक न्याय एवं मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा इंश्योरेंस कराया जाता है,
जिससे उनको किसी भी संकट की स्थिति में उन्हें लाभ मिल सके।वहीं सेवा चाहने वाले व्यक्ति 14420 पर कॉल करके अपनी शिकायत एवं यांत्रिक सफाई नहीं होने की स्थिति मे सहायता ले सकते है, तथा सूचना भी दर्ज करा सकते है। कार्यशाला में यह भी बताया गया कि सफाई कर्मी को पीपीई और सुरक्षा प्रदान उपकरण दिया जाना आवश्यक है, जिससे सफाई कर्मी को किसी प्रकार का जोखिम की कम संभावना एवं स्वास्थय में कोई परेशानी न हो। सिवरों की सफाई की अनुमति केवल दुर्लभ स्थितियों मे सिर्फ मशीन सें की जानी चाहिए, सीवर या सेप्टीक टैंक की सफाई करने के पहले सावधानी बरतना आवश्यक है ।
कार्यशाला में सिंगल यूज प्लास्टिक को शहर से पूर्णरुप् से बंद एवं उसको यूज नहीं करने के संबंध में स्वच्छता पदाधिकारी सुमित कुमार के द्वारा विस्तार से बताया गया, और सिंगल यूज प्लास्टिक को नहीं उपयोग करने की बात कही गयी। उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग करने से बहुत सारी बीमारियाँ होती है, आम लोग प्लास्टिक का उपयोग कर शहर के नाला में डाल दिया जाता है, जिसके कारण नाला जाम् हो जाता है। सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को करने से बहुत सारी परेशानियां उत्पन्न होती है। कार्यशाला में उपस्थित व्यवसायी संघ के अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा भी सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की बात कही।
जबकि नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा होटल एवं मौल को भी इस बैठक के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक को इस्तेमाल नहीं करने व पूर्णरूप से प्रतिबंध को सफल बनाने का अनुरोध किया। वहीं प्लास्टिक को बंद करने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओ के द्वारा जागरूकता रैली प्रतिदिन अपने अपने वार्ड में निकाला जाएगा। ताकि सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे मे शहर के नागरिक जागरूक हो सकेंगे। जागरूकता रैली होने के एक सप्ताह बाद छापमारी धावा दल का गठन किया जायेगा, जिसमें अर्थ दंड लगाने का भी प्रावधान किया गया है।
कार्यशाला मे ट्रल्ली सोलुशन , स्वच्छता पदाधिकारी पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा,सुमित कुमार,नगर प्रबंधक वेद प्रकाश वर्णवाल ,नीरज कुमार झा,नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु,अर्चना सिंह,व्यवसायी संघ के अध्यक्ष ,सचिव ,नगर निगम के सफाई इंस्पेक्टर,सफाई जमादार,होटल ,मॉल, स्वयं सहायता समूह की महिलाए सीआरपी एवं नगर निगम के कर्मी उपलब्ध थे।
Comments are closed.