बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क /*दो छात्र हुए घायल
*एक छात्र की हुई दर्दनाक मौत
*तीनों स्कूली छात्र परीक्षा देने जा रहे
*डंपर चालक डंपर लेकर हुआ फरार
पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा)पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम मोतीसर के पास एक होटल के पास बजरी के डंपर की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार तीन स्कूली छात्र घायल हो गए ।जिनमें एक छात्र की मौत हो गई ।
मिली जानकारी के अनुसार यह तीनों छात्र मोटरसाइकिल पर परीक्षा देने मोतीसर स्कूल में जा रहे थे ।इन तीनों का नाम राजवीर सिंह ,फतेह सिंह उर्फ पिंटू व गोविंद सिंह है ।घटना के बाद डंपर चालक डंपर सहित मौके से फरार हो गया।
छात्र राजवीर सिंह ,फतेह सिंह उर्फ पिंटू व गोविंद सिंह मोटरसाइकिल से जब मोतीसर स्कूल में परीक्षा देने जा रहे थे । इसी दौरान होटल के सामने से तेज गति से आ रहे बजरी के डंपर ने टक्कर मार दी ।
टक्कर भीषण थी कि तीनों मोटरसाइकिल से उछल कर दूर जा गिरे ।मौके पर फतेह सिंह उर्फ पिंटू उम्र 15 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई ।तीनों को मौक़े पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुष्कर चिकित्सालय लेकर गए ।लेकिन चिकित्सकों ने फतेह सिंह को मृत घोषित कर दिया ,दोनों घायल राजवीर उम्र 15 वर्ष और गोविंद उम्र 16 वर्ष का चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया । घटना की जानकारी मिलते ही चिकित्सालय में लोगों की भारी भीड़ लग गई ।तीनों के परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही वह भी चिकित्सालय पहुँचे ।
बताया गया कि तेज गति से दौड़ने वाले डंपर चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई माँग की ।जबकि आए दिन हो रही डंपरों की टक्कर से कई लोगों की मौत हो चुकी है ।तीनों छात्र ही मोतीसर की राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय में अर्धवार्षिक परीक्षा देने जा रहे थे।
Comments are closed.