भागलपुर ,बिहार न्यूज़ लाईव।शुक्रवार को कांग्रेसियों ने ज़िला अध्यक्ष ई. परवेज़ जमाल के नेतृत्व में कचहरी चौक पर भारत के पूर्व गृहमंत्री देश रत्न , लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प माला पहना कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित किया।
सरदार पटेल अमर रहें के नारे से वातावरण गुंजमान रहा। कांग्रेस के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी बम बम प्रीत ने कहा कि सरदार पटेल भारत के आजादी की लड़ाई में अग्रणीय नेता थे ।वे भारत राष्ट्र के ठीक वैसे ही निर्माता थे जिस प्रकार आचार्य चाणक्य।
इस अवसर पर सरिता देवी , अनामिका शर्मा , बीना सिन्हा , बी . एन . द्विवेदी , गुलरेज़ जमाल , बमबम प्रीत , सौलत जमाल , उपेंद्र प्रसाद राम , अंजू कुमारी , निर्मला कुमारी , गुलाम हम्ज़ा , मो. निसार अंसारी , शाहनवाज़ ख़ान , समीर चौधरी , प्रकाश झा , निरपेंद्र कुशवाहा आदि उपस्थित थे।