प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने आज दूसरे दिन भी प्रखंड प्रसासन के विरूद्व जताई नाराजगी।
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर आभी व खानपुर दक्षिणी पंचायत में होने वाली जन संवाद का कार्यक्रम को स्थगित होने से नाराज लोगों ने अपनी नाराजगी दिखाई है।लोगों ने कहा जन संवाद कार्यक्रम से पैसे की बर्बादी हो रही है इसका आम लोगों को कोई फायदा नही मिल रहा है।वही बताते चले कि बिहार सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन संवाद कार्यक्रम के तहत पंचायत व प्रखंड में सभी प्रकार की योजनाओं की जानकारी एंव सभी विभाग के पदाधिकारी की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन कर जन-जन तक पहुंचना है।उसी के परिपेक्ष में कई जगह कार्यक्रम हुए भी है।वही खानपुर दक्षिणी पंचायत व विशनपुर आभी पंचायत में इससे पूर्व दो बार जन संवाद कार्यक्रम की तिथि निर्धारित कर सारी तैयारियां पूरी कर लेने के बावजूद भी कार्यक्रम नहीं हुआ।
वही तीसरी बार निर्धारित तिथि 13 दिसंबर 2023 को खानपुर दक्षिणी पंचायत के ई किसान भवन एवं विशनपुर आभी पंचायत के पंचायत भवन परिसर में जन संवाद कार्यक्रम होना था।लेकिन इस बार भी लोगों को निराशा होना पड़ा।वही विशनपुर आभी पंचायत में भी चार पंचायत के लोगों को शामिल होना था।जिसको लेकर काफी संख्या में लोग जुटे भी थे।लेकिन अधिकारी के द्वारा कार्यक्रम ही स्थगित कर दिया गया,इसको लेकर लोगों में मायूसी देखने को मिला।जितनी लोग उतनी बातें सामने आ रही थी।कई लोगों ने जन संवाद कार्यक्रम को सिर्फ ढकोसला बताया तो कई लोगों ने चुनावी प्रचार प्रसार बताया।वहीं विशनपुर आभी पंचायत में तीसरी बार जन संवाद कार्यक्रम का स्थगित होना कहीं न कहीं पंचायत में व्यापक भ्रष्टाचार से संबंध रखता है
क्योंकि यहां के लोग पंचायत के योजनाओं में हुए बेतहाशा लूट खसोट एवं व्याप्त भ्रष्टाचार से पदाधिकारी को अवगत कराते है।जिसकी भनक कहीं न कहीं पदाधिकारी को मिल गई थी। जिसका परिणाम है कि पुनःजन संवाद कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब अगली तिथि निर्धारित होने के बाद जन संवाद का आयोजन किया जाएगा।
Comments are closed.