फोटो 04 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: मकेर (एस एन बी) स्थानीय प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चौबीस घंटे स्वास्थ सेवाएं प्रदान की जा रही है जिन सेवाओं का लाभ ग्रामीण भरपूर ले रहें हैं। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ गोपाल कृष्ण ने बताया कि यहां पर मरीजों के यथा संभव सभी सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है।यहां प्रसव के लिए छः बेड के साथ ओ टी की भी व्यवस्था है। सभी चिकित्सकों , नर्स, ए एन एम, जी एन एम और अन्य कर्मचारियों की हाजरी बायो मैट्रिक मशीन से बनाए जा रहे हैं। यहां पर सभी प्रकार के ब्लड टेस्ट,सुगर जांच की भी सुविधाएं हैं जिसका लाभ मरीज उठा रहे हैं। अपने ड्यूटी पर तैनात दंत चिकत्सक डॉ चंदन कुमार ने बताया कि यहां पर सभी विभाग के डॉक्टर समेत लगभग चालीस पैतालीस स्टाफ हैं जिसमें से लगभग सोलह सत्रह स्टाफ को प्रखंड के अन्य उप स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाया गया है। पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सक डॉ गोपाल कृष्ण ने बताया कि मरीजों और प्रखंड के जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए बेडो की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है और जगह की थोड़ी कमी महसूस होती है।
*सुविधाएं हैं*
प्रसव के लिए छः बेड
एक ओ टी रूम
दो एंबुलेंस 24 घंटे सेवा
सभी प्रकार के खून जांच सुविधा
ब्लड सुगर जांच
*सुविधाओं की जरूरत*
एक्स रे जांच मशीन
अल्ट्रा साउंड मशीन
*अपर मुख्य सचिव ने किया था जांच*
गत बुधवार को राज्य सरकार के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मकेर समेत तीन उप स्वास्थ्य केंद्रों का किया था जांच । अपर मुख्य सचिव गहन जांच के बाद संतुष्ट दिखे। पी एच सी में साफ सफाई , शौचालय की साफ सफाई और मरीजों के लिए पेय जल की सुविधा को और बेहतर बनाने का निर्देश प्रभारी चिकित्सक डॉ गोपाल कृष्ण को दिया। वही ड्यूटी पर मौजूद डॉ स्वेता से दवाइयों के एक्सपायरी, रख रखाव आदि की भी जानकारी ली।
Comments are closed.