आपदा पीड़ितों के लिए विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से विधिक सेवाएं योजना की दी गई जानकारी
बिहार न्यूज़ लाइव मुंगेर डेस्क: किला परिसर स्थित पर्यवेक्षण गृह में रविवार को नालसा के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में बाल बालबंदियों को आपदा पीड़ितों के लिए विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से विधिक सेवाएं योजना 2010 की जानकारी दी गई. आयोजित जागरूकता शिविर की अध्यक्षता पैनल लॉयर सामिष कुमार वर्मा ने किया.
कार्यक्रम का संचालन पीएलवी निरंजन कुमार ने किया . बच्चों को संबोधित करते हुए अधिवक्ता ने बताया कि अग्निकांड, भूकंप प्रकृति द्वारा घटनाएं बाढ़ आदि आपदा की श्रेणी में आता है जबकि मानव द्वारा निर्मित दंगा भी आपदा की श्रेणी में आता है ऐसी स्थिति में लोगों की स्थिति बद से बदतर हो जाती है नालसा के द्वारा ऐसे लोगों को मदद के लिए विभिन्न योजनाएं हैं जो लोग आपदा से पीड़ित है वह जिला विधिक सेवा प्राधिकार में आकर आवेदन दे उन्हें सहयोग दी जाएगी संबंधित विभागों को भी पीड़ितों के मदद के लिए निर्देश दी जाती है वही, पीएलवी निरंजन कुमार ने बताया की जिला विधिक सेवा प्राधिकार ऐसी संस्था है जहां से नागरिकों के कर्तव्य और अधिकार के रक्षा हेतु हर संभव कानूनी प्रयास की जाती है
अगर आप लोगों के बीच किसी प्रकार का पारिवारिक हिंसा या पड़ोसियों के द्वारा झगड़ा- झंझट हो जो मामला कोर्ट कचहरी में चल रहा हो तो आप लोग जिला विधिक सेवा प्राधिकार में अर्जी दे दोनों पक्षों की आपसी सहमति से मामला का सुलह होगा जिससे आपके परिवार मानसिक शांति महसूस करेंगे तरक्की का रास्ता बनेगा. तनाव से ग्रसित परिवार में विकास नहीं होता है तनाव से मुक्त रहे हर छोटे-छोटे विवाद को आपस में मिलकर लोक अदालत में आकर समाप्त करें.
Comments are closed.