सारण: श्रम विभाग श्रमिकों के द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य श्रमिकों को योजनाओं का लाभ पहुंचाना : श्री सुरेन्द्र राम
19 लाभुकों के बीच किया अनुदान चेक का वितरण
रोजगार मेला के तहत युवाओं को रोजगार दिलाने का हो रहा कार्य : सुरेन्द्र राम
फोटो 11 संबोधित करते मंत्री
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क गड़खा।विकास के असली कर्णधार श्रमिक भाई बहन हीं हैं।
राष्ट्र के चहुंमुखी विकास में अहम भूमिका निभाने वाले, संगठित व असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिक भाई-बहनों को आने वाला समय खुशियों से भरा हो। इसलिए यह कार्यक्रम निरंतर आयोजित किया जाता है। उक्त बातें सूबे के श्रम संसाधन मंत्री सुरेन्द्र राम ने गड़खा प्रखंड के जलाल बसंत पंचायत में श्रम संसाधन विभाग अंर्तगत संचालित बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत असंगठित क्षेत्र के कामगारों हेतु संचालित योजनाओं के लाभ दिए जाने हेतु “श्रम संसाधन विभाग, श्रमिकों के द्वार” कार्यक्रम में कही। मंत्री जी के द्वारा बोर्ड के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत 19 लाभुकों के बीच अनुदान सांकेतिक चेक वितरण किया गया। ज्ञात हो कि अन्य योजनाओं के लाभुकों के बीच 6, विवाह सहायता योजना के लिए 12 जबकि मातृत्व लाभ के लिए 1 सांकेतिक चेक का वितरण किया। वहीं निबंधित श्रमिकों को श्रमिक कार्ड दिया गया। कार्यक्रम स्थल पर श्रमिकों का ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया गया।
साथ ही श्रम मंत्री ने कहा कि प्रदेश के असंगठित क्षेत्र के निर्माण कामगारों को सबल बनाये जाने के लिए राज्य में श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड कार्यरत है। बोर्ड के तहत निबंधित कामगारों को लाभ दिए जाने हेतु अनेक योजनाओं का संचालन किया जाता है, यथाः ‘मृत्यु लाभ’, ‘दाह संस्कार’, ‘मातृत्व लाभ’, ‘निर्माण श्रमिकों के बच्चों के शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता’, ‘विवाह के लिए वित्तीय सहायता’, ‘वार्षिक चिकित्सा सहायता योजना’, ‘दुर्घटना अनुदान’, ‘पारिवारिक पेंशन’, ‘विकलांगता पेंशन’, ‘नकद पुरस्कार’, ‘पितृत्व लाभ’ आदि पर कार्य किया जा रहा है। आपसे अनुरोध होगा कि आने वाले समय में योजनाओं से जुड़ कर आप लाभ उठायें। इसके अलावे मंत्री जी ने अपील किया कि अगर कहीं पूजा-पाठ हो या फिर जहां लोग एकत्रित होते हो वहां आपलोग इन योजनाओं का प्रचार प्रसार करें ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रमिक भाइयों को इसका लाभ मिल सके।
प्रदेश के युवाओं के कौशल विकास और रोजगार से जोड़े जाने के लिए श्रम संसाधन विभाग, बिहार के तहत संचालित बिहार कौशल विकास मिशन निरंतर क्रियाशील है। बिहार कौशल विकास मिशन के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं जो श्रमिकों, युवाओं और पूर्व से विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत वैसे कामगार जो काम तो जानते हैं, लेकिन उनकी पहचान नहीं है। उनको विशेष पहचान दिए जाने और प्रमाणीकरण को लेकर भी प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है। जिसका लाभ सभी प्रदेश के युवा उठायें और अपने को रोजगारपरक बनायें। समय समय पर प्रदेश के सभी जिलों में रोजगार मेला के तहत युवाओं को रोजगार दिलाने का कार्य विभाग के द्वारा किया जा रहा है।
मेरा प्रयास होगा कि युवाओं और श्रमिकों के विकास हेतु विभाग स्तर से जो भी बन पड़ेगा उसके लिए मैं सदैव आपके साथ हूँ।मौके पर गुलाम गौस युवा राजद जिला अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधी जलाल बसंत,जितेंद्र राय विधायक प्रतिनिधि, निर्मल राय, गोपाल राय कैप्टन जगदीश राय, राहुल राय,अनिल महतो, पंकज कुमार राय, कृष्णा राय ,सुरेंद्र राय ,उपेंद्र राय, जनार्दन राय उज्जवल राय, अनिल राय के अलावे श्रम अधीक्षक सारण, आलोक रंजन , घनश्याम रवि, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संतोष कुमार सुहेल अख्तर ,मनोहर राम ,संजीत राम, रंजीत राम ,मैनेजर राय, ओम प्रकाश माझी ,शहाबुद्दीन अंसारी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
Comments are closed.