मधेपुरा: 146 सांसदों के निलंबन को लेकर इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता समेत नेताओं ने मधेपुरा में जमकर किया प्रदर्शन…
:आंदोलनकरियों ने केंद्र के पीएम मोदी से की निलंबन वापस करने मांग:
बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क मधेपुरा में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता समेत नेताओ ने केंद्र सरकार के विरुद्ध खोला मोर्चा, 146 सांसदों के निलंबन वापसी को लेकर पीएम मोदी से की मांग. बता दें आज जिला मुख्यालय के समाहरणालय गेट के सामने सैकड़ों कार्यकर्ता समेत नेताओ ने नेशनल हाइवे सहरसा/ पूर्णियां 107 मुख्य मार्ग जाम कर घंटो प्रदर्शन किया
इस दौरान कैंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की. वहीं जदयू के पूर्व एमएलसी विजय वर्मा ने बताया कि सांसद अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे थे जिसमे ना तो पीएम मोदी संज्ञान लिया ना हीं गृह मंत्री कोई संज्ञान लिया उल्टे सदन में 146 सांसदों को निलंबन कर दिया गया जिसके विरोध में आज इंडिया गठबंधन के 28 दलों के कार्यकर्ता समेत नेताओ ने पूरे देश में आंदोलन कर रहे हैं
हम लोगों का मांग है कि जल्द से जल्द सभी निलंबन किए गए सांसदों को निलंबन की प्रक्रिया से मुक्त किया जाय. इस मौके पर जेडीयू के पूर्व विधायक डॉक्टर रमेश ऋषिदेव, पूर्व एमएलसी विजय वर्मा,राजद जिलाध्यक्ष जयकांत यादव,कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह यादव, विनीता भर्ती,सीपीआई विद्दाधर मुखिया,सीपीएम गणेश मानव, माले के रामचंद्र दास,राजद के पूर्व विधायक प्रमेश्वरी प्रसाद निराला,महेंद्र पटेल,आदि दर्जनों इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेता मौजूद थे.
Comments are closed.