मधेपुरा: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने किया बड़ा ऐलान,आगामी 9 जनवरी से कोसी डैम और सीमांचल की विशेष स्टेटस को लेकर होगी बड़ी आंदोलन.
:प्रथम चरण में पूर्णियां के रंग भूमि मैदान से आंदोलन की तैयारी का बनेगा रणनीति:
: आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एआईएसएफ़ के दर्जनों छात्रों ने ली जाप की सदस्यता:
बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क मधेपुरा में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने किया बड़ा ऐलान,कोसी डैम,और मजदूरों के पलायन पर रोक तथा सीमांचल के विशेष स्टेटस के सवाल को लेकर आगामी 9 जनवरी से सरकार के विरुद्ध होगी बड़ी आंदोलन की आगाज. बता दें कि आज मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित अतिथि शाला गृह में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि कोसी डैम निर्माण और सीमांचल के विशेष स्टेटस को लेकर हमारी लड़ाई आगामी 9 जनवरी से प्रारंभ होगी . उन्होंने कहा कि सबसे पहले कोसी डैम और सहरसा में एम्स अस्पताल तथा पूर्णियां में विशेष हाई कोर्ट बैंच व हवाई अड्डा,साथ हीं मधेपुरा,सुपौल से सीधा राजधानी के लिए बड़ी रेल के अलावे पलायन पर रोक लगाने हेतु बड़ी कारखाना के सवालों पर हमारी उग्र आंदोलन होगी .जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि प्रथम चरण में पूर्णियां के रंग भूमि मैदान में करीब 5 लाख से अधिक लोग जुटेंगे इस दौरान आंदोलन की रणनीति तैयार होगा और दूसरे चरण में सहरसा के पटेल मैदान से आंदोलन की आगाज होगी .
वहीं उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में धरना,दूसरे चरण उपवास,तीसरे चरण में सभी जिला में प्रदर्शन,चौथे चरण में स्टेट हाइवे को छोड़कर नेशल हाइवे चक्का जाम,पांचवे चरण में रेल चक्का जाम, इसी प्रकार भूख हड़ताल और अंतिम चरण में जेल भरो आंदोलन होगी .वहीं जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने 146 सांसदों के निलंबन पर देश के पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा, और उन्होंने कहा कि इस देश में बाबा भीम रॉव अंबेडकर के विचाराधारा को मानने वाले लोगों को आगे बढ़ाने के साथ साथ इस देश में दबे कुचले दलित परिवार के लोगों को पीएम बनाना शक्त जरूरत है
.ज्ञात हो कि इस मौके पर एआईएसएफ के दर्जनों छात्रों ने पप्पू यादव के पार्टी में सामिल होकर सदस्यता भी गहन किया.वहीं जाप प्रमुख पप्पू यादव और जाप के जिलाध्यक्ष ने पार्टी में सामिल सभी लोगों को झंडे देकर सम्मानित किया.
Comments are closed.