Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

सारण: तेजी के साथ सारण में कदम बढ़ा रही है पी के की पार्टी जनसुराज

269

- sponsored -

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क डॉ. विद्या भूषण श्रीवास्तव /छपरा कार्यालय।अन्य राजनीतिक दलों की तुलना में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पी.के.) की पार्टी जनसुराज आजकल तेजी के साथ सारण जिला में अपना कदम बढ़ा रही है।रोज ब रोज एक से एक सामाजिक कार्यकर्ता (महिला -पुरुष) जो राजनीतिक रूप से अपनी महत्वाकांक्षा पाले हुए है या सपना संजोय है,जनसुराज का दामन थाम रहे है ताकि आने वाले चुनावों यथा नगर निगम,लोक सभा एवं विधान सभा चुनाव में सफलता मिल सके।इन सभी का मानना है कि बिहार के बदलते समीकरण एवं परिवेश में जन सुराज का भविष्य साफ दिखाई पड़ रहा है तथा इसकी छवि स्पष्ट रूप से दिख रही है ।क्यूंकि इसके फैलते जनाधार एवं सभी प्रखंडों में हो रहे लगातार कार्यक्रम से एक नई आशा की किरण झलक रही है। विगत बिहार विधान परिषद के सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में चार दिन पूर्व शामिल हुए शिक्षक नेता की जिस तरह जीत हुई थी उससे ही ऐसा लगता है कि कई नेता अपने मूल पार्टी को छोड़कर एवं सामाजिक कार्यकर्ता इस नए पार्टी जन सुराज की तरफ एक आशा की किरण के साथ बढ़ते हुए इसका दामन थाम रहे है।
राजनीतिक दृष्टिकोण से सजग रहने वाला राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की रही राजनीतिक कर्मभूमि में राजद का दबदबा माना जाता रहा है मगर विगत कई चुनावो से भाजपा के तेज तर्रार नेता राजीव प्रताप रूडी ने सारण संसदीय क्षेत्र पर कब्जा जमा लिया वही महराजगंज में भी यही कमोवेश स्थिति है जहां भाजपा के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल कब्जा जमाए है। राजद ने जदयू से मिलकर सत्ता चलाते हुए अपने दो विधायको जितेंद्र कुमार राय(मढौरा ) एवं सुरेंद्र राम(गरखा )को कैबिनेट मंत्री बनवाकर भाजपा से दोनों संसदीय क्षेत्र सारण एवं महराजगंज पर कब्जा जमाने की कोशिश में लगी है।
वहीं जन सुराज ने शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में कब्जा जमाकर छपरा नगर निगम के मेयर पद कर उपचुनाव में कब्जा जमाने की कोशिश में पूरी तरह जुट गई है।अपने दल अभियान समिति के तहत कई लोगो को जोड़ा है ।हाल ही में समाजसेविका ई.चांदनी प्रकाश जो मेयर पद की प्रत्याशी है उनको शामिल कराकर नगर निगम की चुनावी गणित को ही उलझा दिया है जिस कारण अन्य दलो से जुड़े समर्थित प्रत्याशियों की नींद उड़ गई है।इसके पूर्व विगत छपरा नगर निगम के चुनाव में मेयर पद पर खडे समाजसेवी रफी इकबाल को भी जनसुराज की सदस्यता ग्रहण करा दिया गया है जबकि पूर्व उप मुख्य पार्षद रही अमितांजली सोनी ने भी जन सुराज का दामन थाम ली है तथा बकायदा छपरा नगर निगम के मेयर पद के चुनाव लड़ रही ई.चांदनी प्रकाश को समर्थन देने की घोषणा भी कर दी है इस आशय की पुष्टि जन सुराज के जिला प्रवक्ता कुलदीप सेठ ने की है।उन्होंने बताया कि इस उप चुनाव में पार्टी किसे वास्तविक रूप से समर्थन करेगी यह प्रशांत किशोर को अधिकृत कर दिया गया है उनका निर्णय ही सर्वोपरि है।

- Sponsored -

फिलहाल,राजद के माय समीकरण मे खास तौर पर सेंधमारी करने की योजना बन चुकी है चाहे जो भी राजनीतिक दल हो।

बहरहाल, कर्पूरी जयंती के बहाने जदयू से जुड़े कुछ नेता एवं कार्यकर्ता छपरा नगर निगम के मेयर के उपचुनाव पर अपनी पैनी नजर रखे है।भाजपा से जुड़े एक स्थानीय नेता चुनावी मैदान में हाथ पांव तेजी के साथ फैला रहे है।
अब देखना है कि सारण में जन सुराज कितनी सफलता हासिल करेगी यह समय बताएगा।

 

 

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More