समस्तीपुर: भाकपा माले पार्टी ने बैठक के माध्यम से बिहार सरकार की जमीन को गरीब भूमिहीनों के बीच वितरण करने की किया मांग।
बिहार न्यूज़ लाईव समस्तीपुर डेस्क: दिसम्बर 2023 को भाकपा (माले) पार्टी से जुडे़ संगठन अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस)का ग्राम पंचायत पुरनाही पंचायत के महुद्वा ब्रहमस्थान के निकट भाकपा (माले) नेता नंदकिशोर राय के पर्यवेक्षण में एवं चंद्रवली पासवान के अध्यक्षता में बैठक सम्पन की गयी।इस बैठक में मुख्य अतिथि के बतौर खेग्रामस जिला सचिव जीवछ पासवान एवं अतिथि खेग्रामस प्रखंड सचिव उमेश कुमार भाग लिया।
बैठक में मुख्यरुप से पंचायत सतरीय जन समस्याओं व शमशान तक जाने के लिए पंचायत योजना से सड़क निर्माण कराने एंव महुद्वा दक्षिणवारी पोखर को जल जीवन हरियाली योजना से सौन्दर्यीय करण कराने, मजदूरों को मनरेगा में काम देने,समय पर मजदूरी का भुगतान,वास-आवासविहिनों एवं भूमिहीनों को बिहार सरकार की जमीन उपलब्ध कराने,पेंशनधारियों को 3000/ हजार रुपये पेंशन करने,स्वंय सहायता समूह व बंधन बैंक माइक्रो फाईनेंश आदि कम्कपनियों से ली गयी कर्ज को माफ करने आदि जन समस्याओं एवं जन संगठन खेग्रामस का सदस्यता बनाने व संगठन को मजबूत करने को लेकर व सात सदस्य पंचायत संयोजन समिति में चंद्रवली पासवान, तपेश्वर पासवान,बालेश्वर राम,श्रवण पासवान,धनेश्वर पासवान,कालीचरण पासवान,रामलखन पासवान, चुने गये और चंद्रवली पासवान पंचायत संयोजक बनाये गये।बैठक को खेग्रामस जिला सचिव जीवछ पासवान भाकपा (माले)नेता नंदकिशोर राय, उमेश कुमार,जगदीश सदा, मंनु राम,रामचंद्र राम,बिन्देश्वर पासवान,कैलू पासवान,मदन पासवान,दिनेश पासवान, देवचंद्र पासवान,भोला राम, लखन राम आदि ने संबोधित किया।वही जीवछ पासवान ने कहा ग्रामीण महिलाएं को स्वयं सहायता समूह के नाम पर माईक्रो फाईनेंश बंधन बैंक आदि कम्पनियों से महिलाओं को ऋण सस्ते ब्याज के नाम ऋण दी जाती है।और बैंक से भी अधिक ब्याज लेकर आर्थिक दोहन-शोषन किया जाता है। यहां तक ऋण नही जमा करने के अभाव में महिलाएं आत्म हत्या तक कर ली जाती है।यह मामाला कई जिलों व प्रखंडो से जानकारी मिल रही है।सरकार से मांग की जाती है।
केसीसी सहित अन्य ऋण धारको का ऋण माफ करने,वर्षो से बसे हुए गरीबों को बासगीत पर्चा देने, भूमिहीनों को बिहार सरकार की जमीन सहित बिनोवा भावे को दान में दी गयी जमीन प्रमाण पत्र धारकों के बीच बितरण कराने,राशन में छूटे हुए व्यक्तियों का नाम जोड़ने,मनरेगा में मजदूरों को 300 दिन काम देने, 600/-रुपये मजदूरी देने,वृद्व व विधवा व दिव्यांग एंव पेंशनधारियों को 3000/- रुपये पेंशन करने आदि समस्याओ को लेकर भाकपा माले पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनआंदोलन करने की बात कहा
Comments are closed.