बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) अखिल भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस पार्टी का 139वां स्थापना दिवस स्थानीय ब्लॉक काँग्रेस कमेटी के तत्वावधान में पुष्कर शहर में हर्षोल्लास के मनाया गया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम उपस्थित सभी काँग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी गणों में वरिष्ठ काँग्रेसी कार्यकर्ता दामोदर मुखिया, जगदीश कुमावत पेंटर व पार्षद ओमप्रकाश डोळ्या द्वारा पार्टी का ध्वज फहराया गया।
इसके साथ कार्यकर्ताओं द्वारा काँग्रेस पार्टी द्वारा देश को आजादी के समय पर जब देश में कुछ नही बनता था तब से लेकर आज पिन से लेकर बड़े बड़े युद्ध हथियार बनने व हरित क्रांति, श्वेत क्रांति खाद्यान्न उत्पादन में आत्म निर्भर बनाने में किए गए योगदान को बताया गया।.
काँग्रेस पार्टी जिन्दाबाद के नारे लगाए गए व कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया गया।
इस दौरान प्रवक्ता शरद वैष्णव,गोपाल तिलोनिया बैद्यनाथ पाराशर जगदीश कुर्डिया, आलोक भारद्वाज,ओमप्रकाश तिगाया ,प्रेम प्रकाश बाकोलिया ,संजय दग्दी, प्रमोद पाराशर ,भागचंद दगदी ,विकास मुखिया ,सोनू नागोरा ,मधुसूदन पाराशर,भगवती टांक ,जितेंद्र गहलोत,विजय मुखर्जी एवं राहुल आदि मौजूद रहे।
