अजमेर: कन्या महाविद्यालय की सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर सम्पन्न

Rakesh Gupta

 

*छात्राएँ किस प्रकार आत्मनिर्भर बन सकती हैं, गुर सिखाए
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय शिविर के सप्तम दिवस पर आयोजन गोद लिए गए क्षेत्र बजरंग कॉलोनी में मणि महेश आश्रम के त्रिलोकि नाथ मन्दिर में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम मुख्य अतिथि पार्षद विष्णु सेन तथा विशिष्ट अतिथि मंदिर व्यवस्थापक कैलाश तिवाड़ी व पुजारी गोपाल कृष्ण तिवाड़ी थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर सुरेश वैष्णव ने की।सभी स्वयं सेविकाओं को फाउंडेशन फेयर दी लोटो संस्था द्वारा चलाये जा रहे सिलाई प्रशिक्षण की शिक्षिका ममतेश पाराशर द्वारा सिलाई की जानकारी दी । बताया गया कि छात्राएँ किस प्रकार आत्मनिर्भर बन सकती है,स्वरोजगार कर सकती है।

 

इसी क्षेत्र में आगे की उन्नति फैशन डिजाइनिंग तथा महिला स्वरोजगार के बारे में सभी स्वयं सेविकाओं को अवगत कराया। महाविद्यालय की छात्रा सुनित सेन ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। चंचल ग्रुप ने यज्ञ महिमा की सुंदर प्रस्तुति दी, बाद में पुष्कर क्षेत्र में सभी स्वयं सेविकाओं ने , बालिका शिक्षा ,साक्षरता ,बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के नारे लगाते हुए रैली निकालते हुए क्षेत्रवासियों को जागरूक किया।

कार्यक्रम अधिकारी विजयलक्ष्मी शर्मा ने आए हुए सभी अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित किया । सेविकाओं ने सात दिवसीय शिविर के अनुभव को साझा किया ।सभी स्वयं सेविकाओं को अपने अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित भी किया गया ।

 

 

Share This Article