बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: परसा।उत्तर प्रदेश नंबर के सफारी वाहन से भाड़ी मात्रा में शराब लेकर जा रहे वाहन को परसा पुलिस ने जप्त किया। जप्त वाहन की तलासी में यूपी निर्मित ब्लेंडर तथा रॉयल स्टेज का 384 बोतल अंग्रजी शराब बरामद किया गया।इस संबंध थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह तथा अपर थानाध्यक्ष श्वेता कुमारी ने बताया कि मध्य निषेध विभाग से सूचना मिला था कि सफारी वाहन से शराब जा रहा था।
जिसका पीछा किया गया।परसा से चालक वाहन लेकर भागने लगा।पीछा कर अंजनी बनौता चवर में चेमनी के समिप्प वाहन पेड़ से तक्करा गया।जिससे वाहन छतिग्रस्त हो गया।और चालक मौका का लाभ उठा भागने में सफल रहा।पुलिस छतिग्रस्त वाहन को जप्त कर थाना लाया।जप्त वाहन से ब्लेंडर के 750 एमएल के 204 बोतल तथा रॉयल स्टेज का 750 एमएल का 180 बोतल कार्टून में रखा शराब बरामद किया गया।मामले को लेकर वाहन मालिक और अज्ञात चालक पर प्राथमिकी दर्ज किया है।