बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता अंकित सिंह। अररिया। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का शुभारंभ को लेकर भरगामा में भी 30 दिसंबर शनिवार को श्रीराम भक्तों ने अक्षत कलश यात्रा निकालकर पूरे इलाके को राममय कर दिया। बता दें कि ये शोभा यात्रा भरगामा प्रखंड के कोसी कॉलोनी शिव मंदिर से शुरू होकर महथावा बाजार,रघुनाथपुर हाट,पैकपार,भरगामा बाजार,सुकेला मोड़,खजूरी बाजार होते हुए मंगलवार चरैया शिव मंदिर में समापन हो गया। कलश यात्रा में भगवान श्रीराम के नारे लगाते हुए सभी रामभक्त बाइक एवं चार चक्का से चल रहे थे। शोभा यात्रा में थार गाड़ी को रथ बनाया गया था। जिस पर श्रीराम,लक्ष्मण,भरत शत्रुघ्न,हनुमान लला की रथ सजाई गई थी।
इस शोभायात्रा में महिलाएं,बच्चे,बुजुर्ग एवं युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिए। शंखनाद के साथ-साथ डीजे की धुन पर श्रद्धालु नाचते हुए निकले। जगह-जगह स्वागत एवं आतिशबाजी की गई। पूरे इलाके जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा। शोभायात्रा को सफल बनाने में किमी आनंद,बबलू यादव,राकेश रंजन परिहार,विशाल आर्यन,दिव्यांशु यादव,सोनू सिंघानिया,सन्नी वर्मा,राजकिशोर,प्रवेश,माधव,आकाश,गौतम,संजीत,रंजीत कौशल,कौशिक समेत बड़ी संख्या में राम भक्त शामिल थे।
Comments are closed.