बिहार न्यूज़ लाइव मुंगेर डेस्क सरस्वती शिशु मंदिर लल्लू पोखर की वंदना सभा में शनिवार को भारतीय शिक्षा समिति बिहार के पूर्वी संभाग के सेवा कार्य प्रमुख परमेश्वर कुमार तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य जयंत कुमार चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती मां की आराधना की. वंदना के पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य जयंत कुमार चौधरी ने परिचय कराते हुए कहा जहां शासन प्रशासन भी मुश्किल से पहुंच पाते हैं ऐसे पहाड़ों व जंगलों में रह रहे वनवासियों के बीच कार्य करना कोई सामान्य बात नहीं .
ऐसे दुर्लभ व्यक्तित्व का समागम हम सबके लिए गर्व की बात है.सभा में उपस्थित भैया बहनों एवं आचार्यो को संबोधित करते हुए परमेश्वर कुमार ने कहा शोषितों व वंचितों के बीच ज्ञान का प्रकाश पहुंचाना विद्या भारती का उद्देश्य है.समाज का कोई भी बालक शिक्षा से वंचित न रहे यह कार्य समाज का है हम सभी का कर्तव्य है. विद्या भारती दक्षिण बिहार अपने सेवा कार्य के माध्यम से पिछड़ों दलितों वंचितों के बीच 224 संस्कार केंद्रों तथा एकल विद्यालयों को चला रही है जिसमें लगभग 6000 भैया बहनों 200 से अधिक आचार्यों के मार्गदर्शन में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.
भविष्य में इतने ही और संस्थान खोलने की योजना है .सेवा परमो धर्मः का भाव लिए इस परम पवित्र कार्य में लगे कार्यकर्ताओं एवं उनके पोषकों का हृदय से आभार व्यक्त किया वही, विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य एवं शिक्षण प्रमुख सुभाष कुमार अम्बष्टा ने अंग वस्त्र प्रदान कर उनका सम्मान किया. इस अवसर पर मनीष कुमार, पुर्णिमा भगत, संजीव कुमार चौधरी, श्वेता कुमारी पंकज सिंहा सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के भैया बहनों ने भी भाग लिया।
Comments are closed.