बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता अंकित सिंह। अररिया। जिले के फारबिसगंज अनुमंडल के फारबिसगंज प्रखंड के सैफगंज चौक से भरगामा प्रखंड के सुकेला मोड़ तक जाने वाली एकमात्र मुख्य सड़क मार्ग में विभिन्न जगहों पर अतिक्रमण हो जाने के चलते सड़क काफी संकीर्ण हो गई है। सड़क के दोनों तरफ के अलावा कई जगहों पर सड़क पर हीं अतिक्रमण कर दिया गया है।
बताया जाता है,कि सुकेला मोड़ एवं ब्लॉक चौक,भरगामा बाजार, रघुनाथपुर हाट,महथावा बाजार,जयनगर चौक,शंकरपुर फूटानी हाट,सिमरबनी बाजार,अड़राहा चौक,सैफगंज बाजार पर दुकानदार अपना-अपना दुकान व ठेला सड़क पर ही लगा देते हैं। इसके अलावा ई-रिक्शा चालक,टेम्पो चालक,बस चालक,बाइक चालक,प्राइवेट गाड़ी चालक मनमानी करते हुए जहां मन वहां गाड़ी खड़ा कर देते हैं। ऐसे में सड़क पर जगह हीं नहीं बच पाती है। इसके चलते आए दिन वाहनों में टक्कर हो रही है। बता दें कि कुछ महीने पूर्व हीं शंकरपुर फूटानी हाट से सटे मंडल टोला के पास एक ट्रक व एक बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार एक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए व दूसरे लोग जान गवा दिए थे।
टक्कर होने के बाद ट्रक चालक व उसके साथ रहे एक युवक की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी थी। इस दौरान काफी देर तक मुख्य सड़क पर हीं लोगों की भीड़ जुटी रही। लेकिन फिर भी आसपास के लोगों को सिख नहीं मिली। सूत्र बताते हैं,कि शंकरपुर फूटानी हाट व जयनगर चौक के बीच एक खतरनाक मोड़ के पास वर्षो से एक बस खराब अवस्था में रोड के बिचों-बीच खड़ा है। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 38 बी 8098 बताया जाता है। इस सड़क से गुजरने वाले राहगीरों का कहना है,कि उन्हें रात के अंधेरे में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर समय रहते हुए प्रशासन इस तरीके के अतिक्रमण को खाली नहीं करवाएंगे तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
बताया जाता है,कि इस मार्ग में अतिक्रमण हटाओ अभियान कभी चला हीं नहीं जिस कारण लोग बेपरवाह व लापरवाह बने हुए हैं। इस समय किसी पदाधिकारी के द्वारा इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कहने को तो प्रखंड व अंचल एवं अनुमंडल और जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार कर रही है,लेकिन सैफगंज-सुकेला मुख्य मार्ग में अतिक्रमण देखकर यह साफ पता चल रहा है,कि कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
जिस कारण दिन-प्रतिदिन अतिक्रमण बढ़ हीं रहा है। सड़क पर अतिक्रमण होने से पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आने-जाने के दौरान राहगीर प्रशासन को कोस रहे हैं। इस संबंध में जब फारबिसगंज एसडीएम शैलेजा पाण्डेय से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि जहां भी अतिक्रमण है उसे हटाने की कोशिश जारी है। प्रशासन व पुलिस संयुक्त रूप से अतिक्रमण वाले स्थल की मानिटरिंग कर रही है।
Comments are closed.