भागलपुर: 1 से 15 जनवरी तक जिले के पच्चीस राम भक्त पहुंचेंगे हर घर, देंगे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण..
भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। रविवार को विश्व हिंदू परिषद भागलपुर द्वारा अयोध्या में होने वाले श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण कार्यक्रम के निमित स्थानीय गौशाला परिसर में प्रेस वार्ता आयोजित किया गया जिसमे अभियान समिति के संयोजक अवधेश शर्मा ने बताया कि आज 1 जनवरी से 15 जनवरी तक भागलपुर जिले के 10 प्रखंड के कुल 181 पंचायत शहरी क्षेत्र के 51 वार्ड में कुल 25,000 से अधिक राम भक्त अक्षत वितरण व प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण कार्यक्रम को लेकर प्रत्येक हिंदू समाज के बीच पहुंचेंगे जिसमे सभी लोगों से आग्रह किया जाएगा की 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत अपने-अपने घरों मोहल्ले व मंदिरों को अयोध्या बनाएं दीपोत्सव करें क्योंकि 22 जनवरी का दिन हिंदू समाज के लिए 500 वर्षो के भीषण संघर्ष का सुखद परिणाम है
वही राम भक्त संतोष कुमार ने कहा कि राम सबके है, और राम सबमें है 22 जनवरी को रामराज्य की स्थापना होने जा रही है जिसका शाक्षी संपूर्ण पृथ्वी, स्वर्ग और अखिल ब्रह्मांड होगा वही अभियान के नगर पालक पावन गुप्त ने बताया कि सपने को साकार होने की प्रतीक्षा पूरे देश को है मुझे वह दिन आज भी अच्छी तरह याद है, जब मैं 1992 में उथल-पुथल भरे माहौल के बीच अयोध्या पहुंचा था। उन दिनों की यादें आज भी मेरे रोंगटे खड़े कर देती हैं।
देश भर से हर उम्र के हजारों श्रद्धालु अयोध्या में जुटे हुए थे। मौसम और माहौल की तमाम मुश्किलों के बावजूद ‘जय श्री राम’ के गगनभेदी नारे हवा में गूंज रहे थे और मुझे आध्यात्मिक अहसास दे रहे थे। युवा, बूढ़े और महिलाएं सभी श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की पुनः प्राप्ति के लिए इस आंदोलन में शामिल हुए थे। आज सपना साकार होता दिख रहा है राम मंदिर से राष्ट्र मंदिर का निर्माण होता दिख रहा है हम सभी के लिए बहुत ही ऐतिहासिक क्षण है
पत्रकार वार्ता में
अभियान के संरक्षक गिरधारी केजरीवाल ,मीडिया प्रभारी बिनोद सिन्हा, योगेश पांडे, विजय कुमार मंडल श्रीधर मिश्र, पवन गुप्त जी, आत्म प्रकाश झा, रोहित कुमार राज व अन्य उपस्थित थे
Comments are closed.