भागलपुर: जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासन,दो दिन के आश्वासन बाद लौटी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

घर वालो ने दो दिन के अंदर खुद अतिक्रमित जमीन को खाली करने का दिया लिखित आवेदन

तीन बार मिला नोटिस, अतिक्रमण नहीं हटाने के बाद प्रशासन पहुंचा जेसीबी लेकर

- Sponsored Ads-

बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क अकबरनगर: नगर पंचायत अकबरनगर के वार्ड नंबर दो में नाला निर्माण में बाधा बना रहे अतिक्रमण को हटाने सीओ रवि कुमार सदलबल के साथ जेसीबी लेकर पहुंचे। अतिक्रमण हटाने पहुंचे अंचलाधिकारी के साथ कुछ देर घरों की महिला के साथ कहासुनी हुआ।अंचलाधिकारी सरकारी जमीन को अतिक्रमण किये घरों को हिस्से तोड़कर हटाने पर अरे रहे।घरवालों ने दो दिनों मे खुद अतिक्रमण किए जमीन को खाली कर देने का लिखित आवेदन दिया।

 

अंचलाधिकारी दो दिनों का समय दें लिखित आवेदन लेकर सख्त हिदायत देकर अतिक्रमण हटा लेने की बात कही।जिसके बाद पूरी टीम के साथ जेसीबी लेकर वापस लौट आई।अंचलाधिकारी ने कहा दो दिनों अंदर हटा ले नहीं तो दो दिन बाद जेसीबी से तोड़कर दिया जाएगा।दरअसल वार्ड नंबर दो में श्रीकांत कुमार सिंह का मकान नाला निर्माण में बाधा बन रहा था। इसके बाद जमीन की मापी कराई गई तो उनका घर लगभग पांच फीट सरकारी जमीन को अतिक्रमण करते पाया गया। जिसके बाद अंचल स्तर से घर वालों को अतिक्रमित किए जमीन से अतिक्रमण हटा लेने की तीन बार सितंबर, अक्टूबर, नवंबर महीने में नोटिस दिया गया।

 

तीन बार नोटिस मिलने के बाद भी घर वालों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। मंगलवार को अंचलाधिकारी सदलबल के साथ जेसीबी से अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। अंचलाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत की ओर से नाला निर्माण में उनका घर बाधा बन रही है। मापी मे उनका घर का कुछ हिस्सा सरकारी जमीन पर बना पाया गया। जिसके बाद सरकारी ज़मीन पर बने घर के हिस्से को तीन बार तोड़कर हटा लेने की नोटिस दी गई। खुद घर को नहीं हटाने के बाद जेसीबी से तोड़कर हटाने पहुंचे थे।

 

घर वालो ने दो दिनों का लिखित आवेदन लेकर अतिक्रमण किए जमीन को खाली करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि दो दिन के अंदर अतिक्रमित जमीन को खाली करने की सख्त हिदायत दी गई है। यदि दो दिन बाद भी अतिक्रमित जमीन को खाली नहीं करता है तो जेसीबी से तोड़कर हटा दिया जाएगा। इस दौरान अकबरनगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सहित कई सशस्त्र बल मौजूद रहे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article