समस्तीपुर: प्रखंड विकास पदाधिकारी की पहल से खानपुर में शुरू किया गया “प्रखंड परिवार आपके द्वार” कार्यक्रम हुआ आयोजित।
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर नववर्ष 2024 के उपलक्ष में खानपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री श्रुति के आवाहन पर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण ने प्रखंड परिवार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत की।आज विशनपुर आभी पंचायत में अति पिछड़े समुदाय के घर-घर जाकर खानपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री श्रुति कुमारी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.राणा नितेश कुमार सिंह ने जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया।तथा उनके स्वास्थ्य की जांच एवं उन्हें आवश्यक दवाई उनके घर-घर जाकर दिया।और वही उनकी समस्याओं को सुना।इस कार्यक्रम में पुलिस पदादिकारी एएसआई अनिल कुमार सिंह सदल बल उनके साथ थे।वही स्वास्थ्य विभाग के तरफ से व्यक्तियों की जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मांगीलाल चौधरी, और तेजाराम चौधरी, एएनएम रंजू कुमारी और विनीता कुमारी टीम के साथ कार्य कर रहे थे।जिन्होंने जरूरतमंदों को ब्लड प्रेशर की दवा एवं जांच के साथ ही साथ सर्दी,खांसी,बुखार,और दम फूलने की शिकायत वाले मरीजों को आवश्यक दवा दिया।
इस कार्यक्रम के तहत चार दिव्यांगों को भी चिन्हित किया गया।जिनका कार्ड बनाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री श्रुति ने आवश्यक निर्देश जारी किया।प्रखंड परिवार आपके द्वार कार्यक्रम के द्वारा आकांक्षी ब्लॉक खानपुर के सभी मापदंडों पर सतत निगाह रखते हुए और उनका विश्लेषण करते हुए प्रखंड को सर्वश्रेष्ठ प्रखंड बनाने के लिए यह कदम प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी के द्वारा सामूहिक रूप से उठाया जाना है।जिसकी शुरुआत आज नववर्ष 2024 के उपलक्ष में नव वर्ष के आगाज के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.राणा नितेश कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से की गई है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री श्रुति कुमारी ने बताया की प्रखंड के सभी विभागों के पदाधिकारी को इसमें साथ सम्मिलित किया जाएगा और प्रत्येक सप्ताह सुनियोजित प्रोग्राम बनाकर प्रत्येक पंचायत में आम जनमानस की समस्याओं को दूर करते हुए उनसे घर-घर जाकर संपर्क करते हुए प्रखंड के सर्वांगीण विकास के आधारशिला आज रख दी गई है।इसमें पुलिस प्रशासन को भी साथ सम्मिलित किया गया है।ताकि किसी भी प्रकार के ऐसे विवाद जो ऑन द स्पॉट निपटाए जा सके।और अन्य मामला भी निष्पादन किया जा सके। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राणा नितेश कुमार सिंह ने बताया कि कल से प्रखंड में सभी पंचायत में गर्भवती महिलाओं की पहली तिमाही में प्रसव पूर्व किए जाने वाले जांच के लिए टीम एवं मूवमेंट प्लान बना लिया गया है ।जिसके लिए एक चिकित्सक,दो एएनएम,एक कार्यालय परिचारी एवं एक सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी का रोस्टर बना दिया गया है।
कल दिनांक 2 जनवरी 2024 से प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में सिलसिले बार महिम चलकर आशा बहू के सहयोग से गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करते हुए उनके स्वास्थ्य जांच की जाएगी।जिससे कि सुरक्षित मातृत्व के अभियान में लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त करना है।इसके साथ ही हाइपरटेंशन और डायबिटीज के मरीजों को चिन्हित करते हुए उन्हें दवा का वितरण किया जाएगा।टीवी के मरीजों के परिजन जो उनके साथ उनके घर में निवास करते हैं
उनकी भी टीवी जांच करना स्वास्थ्य विभाग का एक लक्ष्य है जिसे जनवरी माह में ही पूर्ण कर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।विशनपुर आभी पंचायत के मुखिया कृष्ण कुमार राय ने प्रखंड प्रशासन के इस कदम को अत्यंत ही सराहनीय कदम बताया है।जिसे आम जनमानस भी प्रखंड परिवार आपके द्वार कार्यक्रम से काफी प्रभावित देखा गया।वही प्रखंड विकास पदाधिकारी के इस कदम से खानपुर प्रखंड के लोगों में काफी खुशी और आकांक्षा देखी जा रही है।
Comments are closed.