बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क आज छपरा शहर के भगवान बाजार में की कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका और ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ बनाए गए काले कानून को वापस लेने की मांग की गायत्व्य है की केंद्र सरकार ने पिछले दिनों संसद सत्र में विपक्ष को निष्कासित कर तीन कानून में संशोधन किया था इसके खिलाफ देश भर के ट्रक वाहन चालक आक्रोश में है और इसका विरोध कर रहे हैं पिछले तीन दिनों से इनका हड़ताल जारी है इसी के समर्थन में की कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया।
इस पुतला दहन कार्यक्रम में की के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य सुरेंद्र सौरभ सारन जिला सचिव रामबाबू सिंह छपरा नगर की के सचिन सुरेश वर्मा रमेश ठाकुर दिलीप वर्मा शिवनाथ राय बधाई राम सिपाही मियां सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
कड़ाके की ठंड मेदुबाह 09बजे यह कायक्रम संपन्न हुआ।