मुंगेर: यौन शोषण से पीड़ित महिलाओं को समाज की मुख्य धारा से है जोड़ना जागरूकता कार्यक्रम आयोजित शोषण के शिकार युवतियों को मिलेगी हर संभव सरकारी योजनाओं का लाभ
बिहार न्यूज़ लाईव मुंगेर डेस्क: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के आदेशानुसार गुरुवार को सदर प्रखंड के शंकरपुर मोहली स्थित राम लखन सिंह यादव उच्च विद्यालय मे विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पैनल लॉयर सुनील कुमार सिंह ने योजना 2015 की जानकारी देते हुए बताया कि यौन शोषण से पीड़ित महिलाओं को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है
इसके लिए सरकार की विभिन्न योजनाएं हैं. अधिकांश यौन शोषण पीड़ा की शिकार महिलाएं खुद को समाज से वंचित रहती है जिस कारण उनका आर्थिक, सामाजिक एवं मानसिक शोषण होता है. विभिन्न सरकारी योजनाएं स्वास्थ्य शिक्षा जैसे मूलभूत सुविधा के साथ जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आयुष्मान भारत जैसे गोल्डन कार्ड वृद्धा पेंशन आवास योजना से वंचित रह जाते हैं. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा कमजोर, लाचार लोगों को मदद प्रदान किया जाता है
वही, कार्यक्रम का संचालन कर रहे पीएलवी निरंजन कुमार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के मुख्य उद्देश्य एवं लोक अदालत के कार्यों से अवगत कराया बताया कि घरेलू हिंसा को लोक अदालत में दो पक्षों की आपसी सहमति से समाप्त किया जा सकता है इससे समाज में बढ़ते हुए तनाव को काम किया जा सकता है. वृद्ध माता पिता के संतान अगर घर से उन्हें बाहर कर रहे हैं रहे हैं उन्हें मानसिक पीड़ा दे रहे हैं जिला विधिक सेवा प्राधिकार ऐसे लोगों के मदद के लिए हमेशा तैयार है
वही, विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि लोक अदालत की जानकारी बच्चे अपनेअभिभावक को दे ताकि इसका लाभ उठा सके. इस अवसर पर शिक्षक मनीष कुमार, हेमंत कुमार, शिक्षिका अर्चना कुमारी सहित सैकड़ो विद्यार्थी मौजूद थे.
Comments are closed.