बनियापुर विधायक ने किया उद्घाटन
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन राजद विधायक केदारनाथ सिंह, स्वास्थ्य प्रभारी डॉ संजय कुमार, मुख्य पार्षद सोहन महतो और पूर्व प्रधानाचार्य राम जीवन सिंह “जीवन ” ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्वास्थ्य मेला मे सैकड़ो लोगो द्वारा अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। मौके पर स्वास्थ्य प्रभारी डॉ संजय कुमार द्वारा स्वास्थ्य मेला मे उपलब्ध सुविधाओ की जानकारी दी गयी। और मुख्यमन्त्री कन्या उत्थान योजना पर फोकस किया गया।इस अवसर पर माननीय विधायक केदारनाथ सिंह ने कहा कि इस स्वास्थ्य मेला में उपस्थित ग्रामीणों एवम स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशा बहनों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना काल के समय में कोरोना से पीड़ित रोगियों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने एवम उनके देखभाल का बेहतर कार्य किया।
अब बिहार सरकार द्वारा प्रायोजित कन्या उत्थान योजना के विषय में जन-जन तक पहुंचाते हुए उसे जागरूक करने का काम करें। उन्होंने चिकित्सक को धरती के भगवान का दर्जा देते हुए कहा कि चिकित्सक अपने सफल प्रयास से पीड़ित रोगी को जीवन दान देने का कार्य करते हैं। उन्होंने चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को स्वास्थ्य क्षेत्र में अच्छे से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए कुछ उपकरणों की मांग को मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मशरक में बहुत जल्द पारा मेडिकल कॉलेज शुरू होने वाला है। जिसके लिए मैं लगातार प्रयास कर रहा हूं। स्वास्थ्य मेला में आशा बहनों के द्वारा अपनी मानदेय को लेकर आवाज उठाया गया एवं बिहार सरकार के प्रति आक्रोश भी व्यक्त किया गया।
आशा कार्यकर्ताओ ने अपनी स्थाई नियुक्ति के लिए विधानसभा में पक्ष को रखने को लेकर माननीय विधायक केदारनाथ सिंह से निवेदन किया गया। स्वास्थ मेला में सर्वाइकल एवम बच्चेदानी के कैंसर की जांच के साथ इलाज डा कविता सिंह ने किया।
स्वास्थ मेला में मुख्य रूप से डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह, डॉक्टर कविता सिंह, डॉक्टर एसके विद्यार्थी, अवकाश प्राप्त शिक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह,राजद प्रखंड अध्यक्ष विक्रमा सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह, राजद नगर पंचायत अध्यक्ष पूर्व मुखिया छोटा सजय, पूर्व प्रमुख जितेंद्र राय, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह, वार्ड पार्षद राजेश तिवारी , रोगी कल्याण समिति के सदस्य राजेंद्र सिंह सहित आशा बहनों के साथ साथ कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम मे शामिल सभी अतिथियो का स्वागत बुके देकर किया गया।
Comments are closed.